रोहतक: देश की सबसे बड़ी पंचायत का एक बार फिर निर्माण होना है. इसी कड़ी में 'हरियाणा बोल्या' की टीम रोहतक में मौजूद एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट में पहुंची. हमारी टीम ने व्यापारियों और कर्मचारियों से बातचीत की. उद्योग-धंधे के बारे में बातचीत की. हमारी टीम ने जीएसटी और एफडीआई जैसे मुद्दों पर भी व्यापारियों से राय ली.
रोहतक हरियाणा में काफी अहम सीट है. रोहतक को पूर्व सीएम हुड्डा का गढ़ माना जाता रहा है. ये सीट जाट बहुल्य है, लेकिन यहां पंजाबी और वैश्य बिरादरी भी काफी तादाद में है. इस वजह से सीट पर व्यापारी वर्ग भी निर्णायक साबित हो सकते हैं. ऐसे में हमारी टीम ने रोहतक के व्यापारियों की नब्ज टटोलने की कोशिश की और जानना चाहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में उनका मिजाज क्या है. देखिए रिपोर्ट-