रोहतक: पुलिस ने डेयरी मोहल्ला के पास मोबाइल स्नैचिंग की वारदात अंजाम को देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है. अदालत के आदेश पर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इससे पहले पुलिस ने आरोपियों से दूसरी कई वारदात को लेकर गहनता से पूछताछ की थी. माना जा रहा है कि कई अन्य वारदात में भी ये लोग शामिल हो सकते हैं.
पुरानी सब्जी मंडी थाना रोहतक के प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि 21 मार्च को कायस्तान मोहल्ला निवासी चिंटू की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 21 मार्च को चिंटू शाम करीब 6 बजे दरवाजा मोहल्ला की तरफ आया हुआ था. चिंटू पैदल अपने घर की तरफ वापस जा रहा था. जब वो डेयरी मोहल्ला पानी के बूस्टर के पास पहुंचा तो 3-4 अज्ञात युवको ने मिलकर चिंटू के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गये.
ये भी पढ़ें- रोहतक में नाबालिग का अपहरण कर रेप के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा
इस मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र को सौंपी गई. जांच के दौरान सभी को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई. इसी योजना पर काम करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नितिश उर्फ मटरु, पुत्र हरिपाल, निवासी भगवतीपुर रोहतक, प्रवीण उर्फ हरविन्द्र, पुत्र महेन्द्र, निवासी राजीव नगर रोहतक और विशाल उर्फ 62, पुत्र अमीर उर्फ सागर, निवासी फेतहपुर कॉलोनी रोहतक है. पुलिस का कहना है कि ये आरोपी कई दूसरी वारदात में भी शामिल हो सकते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए जरुरत पड़ने पर आगे पूछताछ करेगी.
ये भी पढ़ें- रोहतक में फैक्ट्री मजदूर की हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार, एक मार्च को हुई थी वारदात