रोहतकः परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पंवार ने कहा कि हरियाणा में विपक्ष तो बचा ही नहीं है. उन्होंने कहा कि निगम चुनाव में ट्रेलर दिखाया था और जींद उपचुनाव में पिक्चर दिखा दी.
सर छोटूराम की जयंती कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दावा किया कि केन्द्र और हरियाणा में दोनों जगह भाजपा दोबारा सरकार बनाएगी. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए आगे उन्होंने कहा कि सर छोटूराम ने अपने जीवनकाल में किसान व मजदूर की भलाई के लिये संघर्ष किया और किसानों का हक दिलाने के लिये काम किया.
पंवार ने कहा कि सर छोटूराम की सोच थी कि किसान कैसे आगे बढ़े. उनकी उस सोच को आगे बढ़ाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. पूरे देश में किसान की लागत मूल्य का डेढ़ गुणा एमएसपी किसानों को दिया.
आज पूरे देश में गन्ने का सर्वाधिक मूल्य हरियाणा में है. किसानों की जो फसल बर्बाद होती थी, उसका किसानों को 6000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा मिलता था, लेकिन भाजपा सरकार ने उसे बढ़ाकर 12 हजार रुपये प्रति एकड़ किया. प्रदेश में विपक्ष नामकी कोई चीज नहीं है. बता दें कि रोहतक में छोटूराम पार्क में सर छोटूराम की जयंती कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर और विधायक प्रेमलता भी पहुंचे हुए थे.
पढ़ें-कांग्रेस नेता का विधायक असीम गोयल पर निशाना, कहा-शहर का हो रहा है कॉस्मेटिक विकास