रोहतक: हाथरस कांड अब भाजपा के गले की फांस गया है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को रोकने और धक्कामुक्की को लेकर स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव राहुल गांधी के पक्ष में आ गए हैं. उनका कहना है कि ये बात अलग है कि वो किस घराने से हैं, लेकिन एक सांसद का यूं पैदल जाना लोकतंत्र की हत्या है.
उन्होंने कहा कि पुलिस के इस तरह के व्यवहार से ये साबित हो गया है कि यूपी के हाथरस में घटना को लेकर राहुल गांधी ने जो आरोप सरकार पर लगाए हैं, वो बिल्कुल सच हैं. उन्होंने कहा कि इससे ये साबित होता है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस का राज चलता है और आधी रात के वक्त एक लड़की के शव को जला दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी राजस्थान में सरकार का विरोध करती है, तो मैं उनके साथ होता, क्योंकि मैं लोकतंत्र में विश्वास रखता हूं. उन्होंने कहा कि 2009 में मुंबई में टेररिस्ट अटैक हुआ था और नरेंद्र मोदी बाहर खड़े होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, जो कि नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबका अधिकार है. इसलिए जो घटना हुई वो शर्मसार करने वाली है.
योगेंद्र यादव ने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर भी बड़ा हमला बोला. उन्होंने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को शिखंडी की संज्ञा दे दी. उनका कहना है कि दुष्यंत चौटाला ये स्पष्ट करें कि उन्हें कुर्सी से प्यार है या फिर किसानों के हित से. अगर किसानों के हित में है तो इस कानून का विरोध करें और इस्तीफा दें.
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 14 अक्टूबर को एमएसपी दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर से कृषि कानून के विरोध में एक लंबा प्रदर्शन चलेगा और जो नेता या जनप्रतिनिधि इन कानूनों का समर्थन करेगा, उन्हें गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-हाथरस मामला: इंडिया गेट के पास धारा 144 लागू, वाल्मीकि मंदिर पहुंचीं प्रियंका
उन्होंने कहा कि 6 अक्टूबर को सिरसा में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के घर के बाहर बैठेंगे और उनसे वही सवाल पूछा जाएगा जो पंजाब में अकाली दल से किसानों ने पूछा था कि किसी भी किसान संगठन ने इन कृषि बिलों का समर्थन नहीं किया तो उसे लागू करने की जरूरत क्यों पड़ी.