रोहतक: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अपना अपमान होने की बात कहकर भाषण देने से मना कर गई थी, उसे लेकर विश्व हिंदू परिषद ने ममता बनर्जी पर ही सवाल खड़ा किया है. विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने यहां तक कह दिया कि जब उनके कार्यक्रम में अल्लाह हू अकबर के नारे गूंजते हैं तो जय श्री राम के नारों से परेशानी क्यों?
विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जय श्रीराम के नारे को जिस प्रकार से ममता बनर्जी ने रेस्पॉन्ड किया है, वो बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है. सिर्फ उनके नहीं प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर भी क्या जय श्री राम का नारा नहीं लगा था. राम किसी धर्म के नहीं, किसी प्रदेश के नहीं हैं, राम महापुरुष हैं.
ये भी पढ़िए: जानिए दिल्ली में कहां-कहां से निकलेगी किसानों की ट्रैक्टर परेड? ये है रूट
सुरेंद्र जैन ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान की पहली प्रति के पहले पृष्ठ पर भगवान राम का चित्र लगाया था, क्योंकि राम पूरे देश को जोड़ते हैं. राम से लड़ाई लेना आसान नहीं है, जो भी राम से लड़ा है उसका क्या हश्र हुआ है. उनको मालूम है.