रोहतक: जिले के समचाना गांव में शनिवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के एक ड्राइवर के बेटे ने आत्महत्या कर ली. उसका शव पशुओं के बाड़े में पड़ा हुआ मिला. बताया जा रहा है कि यह युवक आपराधिक प्रवृत्ति का था. सांपला पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में पिता की शिकायत पर ही शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार रोहतक के समचाना गांव का अशोक कुमार डीटीसी में ड्राइवर की नौकरी करता है. जब वह शनिवार को ड्यूटी पर था, उस समय परिजनों ने उन्हें कॉल कर सूचना दी कि छोटे बेटे सुमित ने घर के पीछे बने पशुओं के बाड़े में आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद अशोक समचाना गांव पहुंचा तो सुमित का शव पशुओं के बाड़े में लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था. इसके बाद अशोक ने इस बारे में परिजनों से जानकारी हासिल की.
परिजनों ने बताया कि जब वे यहां आए तो सुमित मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़ा हुआ था. हालांकि परिजन सुमित को लेकर पीजीआईएमएस पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर सांपला पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम मौके पर पहुंची और फिर पीजीआईएमएस गई. पुलिस ने पीजीआईएमएस में मृतक के पिता अशोक कुमार के बयान दर्ज किए हैं. जिसमें उन्होंने बताया कि सुमित आपराधिक प्रवृत्ति व आवारा किस्म का था.
पढ़ें : पानीपत में युवक हत्या, 9 महीने पहले हुई थी शादी, शराब के नशे में 3 बदमाशों ने चाकू से गोदा
वह पिछले कई दिन से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था और इसी परेशानी व आपराधिक प्रवृत्ति के चलते उसने आत्महत्या की है. अशोक कुमार का कहना है कि इस मामले में किसी का कोई कसूर नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि वह अवैध हथियार कहां से लेकर आया था, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. सांपला पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में अवैध हथियार रखने पर शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कर किया गया है.