रोहतक: पीजीआई रोहतक के छात्रों को अब विदेशों की तर्ज पर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड से पढ़ाई कराई जायेगी. इसके लिए स्मार्ट एलईडी खरीदे गये हैं. पीजीआईएमएस के निदेशक डॉक्टर शमशेर सिंह लोहचब ने बताया कि संस्थान में अत्याधुनिक मशीन व तकनीक लाई जा रही है. इसी कड़ी में विद्यार्थियों को अत्याधुनिक तकनीक से पढ़ाने की मांग आ रही थी. ऐसे में संस्थान में करीब 24 लाख रुपए की लागत से ये 23 स्मार्ट एलईडी खरीदे गए हैं.
डॉक्टर लोहचब ने बताया कि स्मार्ट एलईडी सभी विभागों में लगाये जायेंगे, जिसके लिए डॉक्टर सुखदेव चांदला सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे. इन एलईडी के आ जाने से व्हाइट बोर्ड की जरूरत नहीं रहेगी. इस पर इलेक्ट्रॉनिक राइटिंग की जा सकेगी, जिससे शिक्षक को चॉक व मार्कर का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा. ऐसे में जिन शिक्षकों को इससे एलर्जी की शिकायत रहती थी, उन्हें भी काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इन एलईडी में हाई रिजॉल्यूशन रखा गया है ताकि अंतिम पंक्ति में बैठे शिक्षक को भी इसे देखने में कोई परेशानी नहीं आए.
पीजीआई निदेशक ने बताया कि इस एलईडी के माध्यम से ऑनलाइन कहीं भी किसी भी कॉलेज से जुड़ा जा सकता है. डीन डॉक्टर कुलदीप सिंह लालर ने कहा कि ये समय की जरूरत थी कि विदेशों की तर्ज पर अपने विद्यार्थियों को शिक्षा दी जाये. उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र की पढ़ाई काफी कठिन होती है. ऐसे में इस एलईडी में यूट्यूब की सुविधा भी जुड़ी होने से यूजी एवं पीजी विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा. ये एलईडी बाल विभाग, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी, पैथोलोजी, न्यूरोसर्जरी, माइक्रो, सीटीवीएस, ऑर्थोपेडिक्स पीसीसीएम, कार्डियोलॉजी, एनाटमी, रेडियेशन, डेंटल कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज, नर्सिंग कालेज, फिजियोथैरेपी कॉलेज, लेक्चर थिएटर नंबर 5 सहित 23 विभागों में लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- रोहतक पीजीआई में खुलेगा लिवर ट्रांसप्लांट सेंटर, निदेशक ने किया कमेटी का गठन