रोहतक: हर रोज बढ़ते पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर एमडीयू में स्टूडेंट ने अनोखा प्रदर्शन किया है. एमडीयू गेट के बाहर स्टूडेंट ने सब्जी बेचकर अपना रोष प्रकट किया. इसके पीछे तर्क ये दिया गया कि बढ़ती मंहगाई से सरकार को एहसास हो कि स्टूडेंट की महंगी पढ़ाई किसी काम की नहीं बल्कि पढ़ाई के बाद स्टूडेंट सब्जी बेच कर गुजरा कर सकते हैं.
यही नहीं एग्जाम में बढ़ी मर्सी चांस की फीस को लेकर भी स्टूडेंट नाराज है और एमडीयू प्रशासन से फीस कम करने की भी मांग कर रहे हैं. पिछले 10 दिनों से प्रतिदिन बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर विपक्ष लगातार हमले कर रहा है. इसके विरोध में एमडीयू के छात्रों ने भी अनोखा प्रदर्शन किया.
छात्र एमडीयू गेट के बाहर सब्जी लेकर बैठ गए और प्रदर्शन किया. इसके पीछे स्टूडेंट्स ने तर्क दिया है कि तेल के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ेगी जो पढ़ाई पर असर डालेगी और यही नहीं अभिभावक भी फीस भरने में सक्षम नहीं है. इसलिए स्टूडेंट सब्जी बेचकर अपना गुजारा करेंगे. एमडीयू स्टूडेंट पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी मांगों को मनवाने के प्रयास कर रहे हैं.
बता दें कि गेट के बाहर हो रहे अनोखे प्रदर्शन से आने जाने वाले राहगीरों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. छात्रों ने बताया कि अभिभावक भी महंगाई के कारण अच्छी पढ़ाई करवाने में सक्षम नहीं हो रहे हैं. इसके इलावा एग्जाम में मर्सी चांस की बढ़ी फीस को लेकर भी स्टूडेंट प्रोटेस्ट कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि मर्सी चांस की फीस को 12 हजार से घटाकर 5 हजार रुपये किया जाना चाहिए.