HR_CHD_12HCS transfer_7203394
With order copy -
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 12 एचसीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
अमरदीप सिंह, जिला परिषद रोहतक तथा डीआरडीए रोहतक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, को जिला परिषद जींद तथा डीआरडीए जींद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
सतबीर सिंह कुण्डू, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलेक्टर चरखी-दादरी, को जिला परिषद कुरुक्षेत्र तथा डीआरडीए कुरुक्षेत्र का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, उन्हें जिला परिषद कैथल और डीआरडीए कैथल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
सतयेंद्र दूहन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद गुरुग्राम, सीईओ डीआरडीए गुरुग्राम तथा सीईओ श्रीमाता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड गुरुग्राम, को जिला परिषद गुरुग्राम तथा डीआरडीए गुरुग्राम का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है। इसके अलावा, उन्हें जिला परिषद फरीदाबाद और डीआरडीए फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
निशु सिंघल, संयुक्त परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) हरियाणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद पंचकूला तथा सीईओ, डीआरडीए पंचकूला को जिला परिषद पंचकूला तथा डीआरडीए पंचकूला का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
जितेन्द्र कुमार-3, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), पुन्हाना तथा प्रबन्ध निदेशक सहकारी चीनी मिल पलवल को जिला परिषद नूंह तथा डीआरडीए नूंह का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है। इसके अलावा, उन्हें जिला परिषद पलवल तथा डीआरडीए पलवल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
जयबीर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट सिरसा को जिला परिषद सिरसा तथा डीआरडीए सिरसा, के साथ-साथ जिला परिषद फतेहाबाद तथा डीआरडीए फतेहाबाद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
सुमन भांकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद पानीपत तथा सीईओ डीआरडीए पानीपत, को जिला परिषद पानीपत तथा डीआरडीए पानीपत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ-साथ जिला परिषद सोनीपत तथा डीआरडीए सोनीपत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
शिखा, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) झज्जर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद झज्जर तथा सीईओ डीआरडीए झज्जर को जिला परिषद झज्जर तथा डीआरडीए झज्जर का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
अदिति, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), नारायणगढ़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अम्बाला तथा सीईओ डीआरडीए अम्बाला को जिला परिषद अम्बाला तथा डीआरडीए अम्बाला का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
विकास यादव, महाप्रबन्धक, हरियाणा रोडवेज हिसार तथा सीईओ जिला परिषद हिसार को जिला परिषद हिसार तथा डीआरडीए हिसार के साथ-साथ जिला परिषद भिवानी तथा डीआरडीए भिवानी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
वकील अहमद, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), हथीन को जिला परिषद रेवाड़ी तथा डीआरडीए रेवाड़ी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है। इसके अलावा उन्हें जिला परिषद महेन्द्रगढ़ तथा डीआरडीए महेन्द्रगढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
सोनू राम, सिटी मजिस्ट्रेट, यमुनानगर को जिला परिषद यमुनानगर तथा डीआरडीए यमुनानगर के साथ-साथ जिला परिषद करनाल तथा डीआरडीए करनाल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।