ETV Bharat / state

जेएलएन नहर के पास मिली लापता छात्र की बाइक, आत्महत्या की आशंका, गोताखोरों की टीम सर्च अभियान में जुटी - रोहतक में छात्र ने की आत्महत्या

Student Missing In Rohtak: 18 साल के लापता छात्र की बाइक शनिवार को नहर किनारे खड़ी मिली. जिसके चलते ये अंदेशा जताया जा रहा है कि छात्र ने नहर में छलांग लगाई है. जिसके आधार पर गोताखोरों की टीम सर्च अभियान में जुट गई है.

Rohtak Student Drown
Rohtak Student Drown
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 2, 2023, 8:20 PM IST

जेएलएन नहर के पास मिली लापता छात्र की बाइक, आत्महत्या की आशंका,

रोहतक: शीतल नगर रोहतक में 18 साल का छात्र शुक्रवार की रात लापता हो गया था. शनिवार को छात्र की बाइक जेएलएन नहर किनारे खड़ी मिली. आशंका जताई जा रही है कि छात्र ने नहर में छलांग लगाई है. जिसके आधार पर गोताखोरों की टीम छात्र को ढूंढने में जुटी है. छात्र जतिन के पिता ने बताया कि शुक्रवार की रात उनके बेटे की फोन कॉल आई थी.

कॉल कर जतिन ने अपने पिता से कहा 'मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन पाया' इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. 18 साल का जतिन परिवार में बड़ा बेटा था. जो 12वीं क्लास में पढ़ता था. शुक्रवार को वो ट्यूशन के बाद कुछ देरी से घर पहुंचा. जब उसके पिता ने इसका कारण पूछा, तो जतिन ने कहा कि उसे कुछ काम था. इसके बाद जतिन के पिता अवधेश क्रिकेट मैच देख कर सो गए. वहीं जतिन भी दूसरे कमरे में जाकर सो गया.

रात करीब 12 बजकर बजे जतिन ने अपने पिता अवधेश को कॉल की. जतिन ने पिता से कहा 'मैं आपका गंदा बेटा हूं, अच्छा बेटा नहीं हूं. आपके जैसा मैं नहीं कर पा रहा. आप अच्छे पापा हो, मुझे माफ कर देना.' इतना कहते ही जतिन का फोन स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद जतिन के पिता ने अपने बेटे के कमरे में गए, तो उनका बेटा घर पर नहीं मिला. काफी तलाश करने के बाद भी उनका बेटा नहीं मिला.

अवधेश ने देखा कि घर का दरवाजा खुला था और उसकी बाइक भी नहीं खड़ी थी. इसके बाद अवधेश ने आसपास के लोगों के साथ कॉलोनी में बेटे की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. शनिवार को जानकारी मिली कि जेएलएन नहर पर छात्र की बाइक खड़ी है. सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम और परिजन मौके पर पहुंचे.

इसके बाद गोताखोर की टीम को तलाशी के लिए बुलाया गया. जांच अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि छात्र की मोटरसाइकिल नहर के किनारे मिली है. जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि वो नहर में कूद गया होगा. फिलहाल गोताखोरों की मदद से छात्र की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- झज्जर के अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेग्नेंट महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम, अस्पताल में तोड़फोड़ का भी आरोप

ये भी पढ़ें : रोहतक में हॉस्पिटल को सील करने पहुंची नगर निगम की टीम, जमकर हुआ हंगामा

जेएलएन नहर के पास मिली लापता छात्र की बाइक, आत्महत्या की आशंका,

रोहतक: शीतल नगर रोहतक में 18 साल का छात्र शुक्रवार की रात लापता हो गया था. शनिवार को छात्र की बाइक जेएलएन नहर किनारे खड़ी मिली. आशंका जताई जा रही है कि छात्र ने नहर में छलांग लगाई है. जिसके आधार पर गोताखोरों की टीम छात्र को ढूंढने में जुटी है. छात्र जतिन के पिता ने बताया कि शुक्रवार की रात उनके बेटे की फोन कॉल आई थी.

कॉल कर जतिन ने अपने पिता से कहा 'मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन पाया' इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. 18 साल का जतिन परिवार में बड़ा बेटा था. जो 12वीं क्लास में पढ़ता था. शुक्रवार को वो ट्यूशन के बाद कुछ देरी से घर पहुंचा. जब उसके पिता ने इसका कारण पूछा, तो जतिन ने कहा कि उसे कुछ काम था. इसके बाद जतिन के पिता अवधेश क्रिकेट मैच देख कर सो गए. वहीं जतिन भी दूसरे कमरे में जाकर सो गया.

रात करीब 12 बजकर बजे जतिन ने अपने पिता अवधेश को कॉल की. जतिन ने पिता से कहा 'मैं आपका गंदा बेटा हूं, अच्छा बेटा नहीं हूं. आपके जैसा मैं नहीं कर पा रहा. आप अच्छे पापा हो, मुझे माफ कर देना.' इतना कहते ही जतिन का फोन स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद जतिन के पिता ने अपने बेटे के कमरे में गए, तो उनका बेटा घर पर नहीं मिला. काफी तलाश करने के बाद भी उनका बेटा नहीं मिला.

अवधेश ने देखा कि घर का दरवाजा खुला था और उसकी बाइक भी नहीं खड़ी थी. इसके बाद अवधेश ने आसपास के लोगों के साथ कॉलोनी में बेटे की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. शनिवार को जानकारी मिली कि जेएलएन नहर पर छात्र की बाइक खड़ी है. सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम और परिजन मौके पर पहुंचे.

इसके बाद गोताखोर की टीम को तलाशी के लिए बुलाया गया. जांच अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि छात्र की मोटरसाइकिल नहर के किनारे मिली है. जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि वो नहर में कूद गया होगा. फिलहाल गोताखोरों की मदद से छात्र की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- झज्जर के अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेग्नेंट महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम, अस्पताल में तोड़फोड़ का भी आरोप

ये भी पढ़ें : रोहतक में हॉस्पिटल को सील करने पहुंची नगर निगम की टीम, जमकर हुआ हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.