रोहतक: पाकस्मा में एक दंपति की हत्या का मामला सामने आया है. दोनों के शवों को शमशान घाट के पास मिले हैं. हैरत की बात ये है कि इन दोनों की हत्या का आरोप बेटे पर है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद एफएसएल की टीम ने भी मौके पर जाकर जरुरी सबूत जुटाएं और डीएसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस के मुताबिक दोनों के सिर पर चोट मारकर हत्या की गई है.
शुरूआती जांच में हत्या का आरोप दंपति के बेटे पर है और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया गया है.
रविवार सुबह नौनंद गांव स्थित शमशान घाट के पास ग्रामीणों ने एक महिला और एक व्यक्ति का शव लहुलुहान हालत में पड़े देखा. गांव के बाहर शव पड़े होने की सूचना पूरे गांव में फैल गई, जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकठ्ठे हो गए. इसी बीच सूचना पाकर सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे ले लिया.
ये भी जानें-चंडीगढ़: वायु सेना का कोरोना योद्धाओं के जज्बे को हवाई सलाम
कुछ ग्रामीणों ने शवों की पहचान पास के ही गांव पाकस्मा निवासी ब्रहमजीत और उसकी पत्नी सुमित्रा के रुप में की. बाद में पुलिस द्वारा सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शवों की शिनाख्त की. प्रांरभिक जांच में सामने आया कि ब्रहमजीत के बेटे पवन ने ही अपनी मां और पिता की हत्या की है.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि बेटे पवन पर ही शक जताया जा रहा था और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
डीएसपी का कहना है कि आरोपी ने लोहे की राड़ से हमला किया है और बाद में शवों को ट्राली में डालकर शमशान घाट के पास फेंक दिए. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.