रोहतक: 15 साल की शेफाली वर्मा भारतीय क्रिकेट टीम में सिलेक्ट हुई हैं. गरीब परिवार से नाता रखने वाली शेफाली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सिलेक्शन के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुना गया है. शेफाली क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को अपना आइकन मानती हैं.
शेफाली का कहना है कि मेरी इस कामयाबी के पीछे परिवार का हाथ है, जिसके चलते ये संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में जहां लड़कियों को स्कूल भेजने में भी घर परिवार कतराते हैं ऐसे में मुझे बाहर खेलने के लिए परिवार का सपोर्ट मिला है.
स्ट्रेट सिक्स है फेवरेट शॉट
भारत के लिए चुनी गई सबसे युवा खिलाड़ियों में शामिल बल्लेबाज शेफाली का सफर शानदार रहा है. उन्होंने पांच साल पहले खेलना शुरू किया और हरियाणा के लिए पहले ही तीन सेशन खेल चुकी हैं. शेफाली का पसंदीदा शॉट स्पिनर के खिलाफ आगे बढ़कर सीधा छक्का जड़ना है.
वहीं दूसरी ओर शेफाली के पिता ने कहा कि शेफाली सचिन तेंदुलकर को अपना आइकन मानती है. उन्होंने एक किस्से का जिकर हुए कहा कि 2013 में सचिन तेंदुलकर रणजी मैच खेलने के लिए रोहतक में आए थे और शेफाली ने उन्हें देखने की जिद की तो स्टेडियम की टिकट लेने के लिए लाइन में लगना पड़ा और बढ़ती भीड़ को देखकर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.
शेफाली ने स्टेडियम के अंदर भीड़ देखकर सवाल पूछा था कि क्या मैं भी इस मैदान पर क्रिकेट खेलूंगी और आज वो सपना पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि शेफाली 8 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलने लग गई थी.
शैफाली की मां ने बताया कि शेफाली की सेहत का पूरा ध्यान रखा जाता है और उन्हें चने और बादाम दिए जाते हैं. वहीं बात करते-करते शेफाली के ताऊ और उनके दादा भावुक हो गए आंखों में आंसू लिए रोते हुए ताऊ ने कहा कि ये तो खुशी के आंसू हैं.