ETV Bharat / state

फिर सुर्खियों में रोहतक PGI, महिला डॉक्टर को अश्लील मैसेज भेजने पर सीनियर डॉ निलंबित - रोहतक पीजीआई डॉक्टर अश्लील मैसेज

रोहतक पीजीआई में महिला डॉक्टर को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

rohtak pgi
महिला डॉक्टर को अश्लील मैसेज भेजने पर सीनियर डॉ निलंबित
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 2:06 PM IST

रोहतकः रोहतक पीजीआई एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. इस बार सीनियर डॉक्टर पर जूनियर महिला डॉक्टर को अश्लील मैसे भेजने के आरोप लगे हैं. मामले में महिला डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी डॉक्टर से मामले में पूछताछ कर रही है.

ये है मामला

पुलिस उप निरीक्षक नारायणचंद ने बताया कि पीजीआई थाने में एक महिला चिकित्सक ने अपने सीनियर डॉक्टर के खिलाफ अश्लील मैसिज डालने का मामला दर्ज करवाया है. इस केस को लेकर पीजीआई थाना प्रबंधक ने मामले कि जांच की. जांच के दौरान आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि महिला डॉक्टर का आरोप है कि आरोपी डॉक्टर उसे गंदे-गंदे मैसेज करता था.

महिला डॉक्टर को अश्लील मैसेज भेजने पर सीनियर डॉ निलंबित

पीजीआई संस्थान को बदनामी का डर!

वहीं पीजीआई प्रशासन ने आनन-फानन में ईसी की बैठक बुलाई और आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया. कहा जा रहा है कि बदनामी के डर से रोहतक पीजीआई प्रशासन इस मामले में मीडिया से बचाता रहा है. पीजीआई को डर है कि इस मामले के बाद कहीं संस्थान बदनाम ना हो जाए.

ये भी पढ़ेंः रत्ताखेड़ा रिटार्यड जेल वार्डन को मिला इंसाफ, HC ने सुनाया ये अहम फैसला

गौरतलब है कि प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में छेड़छाड़ की घटना का ये मामला पहला नहीं है. इससे पहले भी जूनियर अपने सीनियर डॉक्टर पर हरासमेंट के आरोप लगाते रहे हैं. ऐसे में देखना ये होगा कि आखिर कब जाकर शिक्षण संस्थानों में इस तरह के मामले खत्म होते हैं.

रोहतकः रोहतक पीजीआई एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. इस बार सीनियर डॉक्टर पर जूनियर महिला डॉक्टर को अश्लील मैसे भेजने के आरोप लगे हैं. मामले में महिला डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी डॉक्टर से मामले में पूछताछ कर रही है.

ये है मामला

पुलिस उप निरीक्षक नारायणचंद ने बताया कि पीजीआई थाने में एक महिला चिकित्सक ने अपने सीनियर डॉक्टर के खिलाफ अश्लील मैसिज डालने का मामला दर्ज करवाया है. इस केस को लेकर पीजीआई थाना प्रबंधक ने मामले कि जांच की. जांच के दौरान आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि महिला डॉक्टर का आरोप है कि आरोपी डॉक्टर उसे गंदे-गंदे मैसेज करता था.

महिला डॉक्टर को अश्लील मैसेज भेजने पर सीनियर डॉ निलंबित

पीजीआई संस्थान को बदनामी का डर!

वहीं पीजीआई प्रशासन ने आनन-फानन में ईसी की बैठक बुलाई और आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया. कहा जा रहा है कि बदनामी के डर से रोहतक पीजीआई प्रशासन इस मामले में मीडिया से बचाता रहा है. पीजीआई को डर है कि इस मामले के बाद कहीं संस्थान बदनाम ना हो जाए.

ये भी पढ़ेंः रत्ताखेड़ा रिटार्यड जेल वार्डन को मिला इंसाफ, HC ने सुनाया ये अहम फैसला

गौरतलब है कि प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में छेड़छाड़ की घटना का ये मामला पहला नहीं है. इससे पहले भी जूनियर अपने सीनियर डॉक्टर पर हरासमेंट के आरोप लगाते रहे हैं. ऐसे में देखना ये होगा कि आखिर कब जाकर शिक्षण संस्थानों में इस तरह के मामले खत्म होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.