रोहतक: कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने गरीब को इस कदर लाचार बना दिया है कि वो दो वक्त की रोटी तक नहीं जुटा पा रहा है. देश में हजारों लोग ऐसे हैं जो भूखे पेट रहने को मजबूर हैं. ऐसे ही गरीबों की मदद करने के लिए कई स्वयंसेवी संस्थान आगे आ रही हैं.
रोहतक में सती भाई सेवा दल की ओर से खाने के पैकेट गरीबों को बांटे जा रहे हैं. सती भाई सेवा दल के प्रधान नरेश आनंद ने बताया कि जब से लॉकडाउन हुआ है.
.*9 तभी से उनका पूरा दल ऐसे जरूरतमंद लोगों को खाना देने में जुटा हुआ है, जो लोग रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं. कई लोग तो ऐसे हैं जो दूरदराज क्षेत्रों से आकर यहां शहर में रुके हुए हैं. उनको सरकार की ओर से बनाए गए शेल्टर होम में खाना दिया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः चंडीगढ़ में गरीबों और मजदूरों को नहीं मिल पा रही सरकारी मदद
इसके अलावा शहर में रह रहे दूसरे मजदूर तबके के लोगों को उनका दल दो वक्त का खाना समय पर उपलब्ध करवा रहा है. वहीं सेवादल के सदस्य राकेश सिक्का कने कहा कि वो हजारों लोगों का खाना दोनों वक्त बना रहे हैं, लेकिन और जितने भी लोगों को चाहिए उनका दल खाना बनाने के लिए तैयार है. प्रशासन के तालमेल में वो काम कर रहे हैं. उनके पास जहां से भी फोन आता है वो तुरंत उनको खाना उपलब्ध करवाते हैं, फिर चाहे रात हो या फिर दिन. 521