रोहतक: कांग्रेस की कॉर्डिनेशन कमेटी द्वारा कांग्रेस में आपसी फूट को मिटाने के लिए लिया गया तीन नारों के फैसले पर विपक्ष नेता सतीश नांदल ने चुटकी लेते हुए कहा कि हरियाणा में एक से ज्यादा कांग्रेस है. इनेलो जिला अध्यक्ष सतीश नांदल ने कहा कि कमेटी बनाकर कांग्रेस ने ये बता दिया कि हरियाणा में 10-12 कांग्रेस है.
उन्होंने हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले हुड्डा मुख्यमंत्री थे तब खुद से सब करने की कोशिश करते थे और आज वो खुद को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने दीपेन्द्र हुड्डा के बारे में नांदल ने कहा कि वह गली-गली घूम रहे है. वो किसी के दुख में तो आए नहीं अब एक-एक के घर भी जाएं तो जनता इन्हें माफ नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि तीन नारों का फैसला तमाम नेताओं को ये बताने के लिए किया गया है, जिससे कांग्रेस के नेताओं को उनका वजूद बताया जा सके. उन्होंने कहा हरियाणा कांग्रेस में सभी नेता शून्य है.
गौरतलब है कि आज दिल्ली में कांग्रेस की कॉर्डिनेशन कमेटी ने फैसला लिया है, कि कांग्रेस की सभा में सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के अलावा और कोई नारा ना लगे. अगर ऐसा होता है तो उस नेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यहां तक कि उसकी टिकट भी कट सकती है.