रोहतक: सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने मंगलवार को वित्तीय आंकड़े प्रस्तुत कर दिए. बैंक ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की सरल चालू खाता योजना नाम से ग्राहकों के लिए सुगम चालू खाता योजना शुरू कर दी है. जिसमें कारीगर, शिल्पकार, दुकानदार, छोटे उद्यमी आदि अपना चालू खाता शून्य से खुलवा सकेंगे. साथ ही मुफ्त इंटरनेट, मोबाइल बैंकिंग, 2 लाख रुपए तक के दुर्घटना बीमा लाभ के साथ ही एटीएम सह डेबिट कार्ड की सुविधा भी मिलेगी.
बैंक के अध्यक्ष पीके मोहंती ने मंगलवार को रोहतक में बैंक के मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 30 सितंबर 2023 को बैंक का कारोबार बढ़कर 35 हजार 418 करोड़ रुपए हो गया है. बैंक की कुल जमा राशि 21514 करोड़ रुपए और कुल अग्रिम 13904 करोड़ रुपए है. बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर 2022 को समाप्त छमाही को 88 करोड़ से 2.5 गुना बढ़कर सितंबर 2023 को समाप्त छमाही में 222 करोड़ रुपए हो गया है.
बैंक अध्यक्ष ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान बैंक का मुख्य केंद्र बिंदु कृषि क्षेत्र के अलावा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग और खुदरा क्षेत्रों के लिए ऋण बढ़ाने पर रहेगा. बैंक ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग और खुदरा क्षेत्रों के तहत ऋण देने को बढ़ावा देने के लिए फेस्टिवल बोनांजा ऑफर दिया है. मोहंती ने बताया कि भारत सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को 5 प्रतिशत प्रति वर्ष की रियायती ब्याज दर पर दो किश्तों में 3 लाख तक का ऋण प्रदान करने में राज्य में अग्रणी बनने जा रहा है. यह योजना पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की थी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से 48 लाख 40 हजार कैश गायब, खुले मिले लॉकर, कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध