ETV Bharat / state

रोहतक में सरपंच पति की हत्या मामला: पुलिस ने सड़क हादसे में मौत का किया खुलासा - रोहतक जींद मार्ग पर जाम

रोहतक में सरपंच पति की हत्या ममाले में पुलिस खुलासा किया (Sarpanch husband murder in Rohtak) है. पुलिस के मुताबिक ये हत्या नहीं बल्कि हादसा है. बता दें कि सरपंच पति की हत्या का आरोप मृतक की सरपंच पत्नी ने लगाया था.

Sarpanch husband murder in Rohtak
रोहतक में सरपंच पति की सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 7:41 AM IST

रोहतक में सरपंच पति की सड़क हादसे में मौत

रोहतक: बीते बुधवार को रोहतक में सरपंच पति की सड़क हादसे में मौत के बाद सरपंच ने इसे हत्या बताया था. अब इस मामले में हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. चांदी गांव की महिला सरपंच संतोष देवी के पति बिजेंद्र धनखड़ की हत्या नहीं बल्कि सड़क हादसे में ही मौत हुई थी. यह खुलासा एसपी उदय सिंह मीना ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.

हालांकि मृतक की पत्नी संतोषी देवी ने पूर्व सरपंच अमित मदान और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 24 घंटे से भी अधिक समय तक रोहतक-जींद मार्ग पर जाम लगाया गया था. गौरतलब है कि बुधवार देर रात को चांदी गांव की सरपंच संतोष देवी के पति बिजेंद्र धनखड़ की भगवतीपुर के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी.

जबकि पूर्व सरपंच अमित मदान गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद ग्रामीण एकजुट हुए और जाम लगा दिया. ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व सरपंच अमित मदान के खिलाफ मौजूदा सरपंच ने डीसी को रिकॉर्ड न देने की शिकायत की थी. इसी रंजिश के चलते बिजेंद्र धनखड़ की हत्या की गई है. ग्रामीणों ने गुरूवार सुबह के समय रोहतक-जींद मार्ग पर जाम लगाया था. करीब 25 घंटे बाद शुक्रवार को जाम खोला गया.

यह भी पढ़ें-Road Accident in Rohtak: रोहतक में सड़क हादसे में सरपंच के पति की मौत, पूर्व सरपंच घायल

एएसपी कृष्ण कुमार लोहचब ने महम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू और चांदी की महिला सरपंच व उसके बेटे के सामने होटल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाई, जिसमें सरपंच पति बिजेंद्र धनखड़ व पूर्व सरपंच अमित मदान कार से गांव की ओर आ रहे हैं. एएसपी ने बताया कि रास्ते में कार ट्राले से टकरा गई. पुलिस ने ट्राले को भी कब्जे में ले लिया है. इसके बाद परिजन व ग्रामीण जाम खोलने के लिए सहमत हुए. एएसपी का कहना है कि दोबारा परिजनों व ग्रामीणों के सामने अब तक की जांच में मिले तथ्यों को रखा जाएगा.

रोहतक में सरपंच पति की सड़क हादसे में मौत

रोहतक: बीते बुधवार को रोहतक में सरपंच पति की सड़क हादसे में मौत के बाद सरपंच ने इसे हत्या बताया था. अब इस मामले में हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. चांदी गांव की महिला सरपंच संतोष देवी के पति बिजेंद्र धनखड़ की हत्या नहीं बल्कि सड़क हादसे में ही मौत हुई थी. यह खुलासा एसपी उदय सिंह मीना ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.

हालांकि मृतक की पत्नी संतोषी देवी ने पूर्व सरपंच अमित मदान और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 24 घंटे से भी अधिक समय तक रोहतक-जींद मार्ग पर जाम लगाया गया था. गौरतलब है कि बुधवार देर रात को चांदी गांव की सरपंच संतोष देवी के पति बिजेंद्र धनखड़ की भगवतीपुर के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी.

जबकि पूर्व सरपंच अमित मदान गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद ग्रामीण एकजुट हुए और जाम लगा दिया. ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व सरपंच अमित मदान के खिलाफ मौजूदा सरपंच ने डीसी को रिकॉर्ड न देने की शिकायत की थी. इसी रंजिश के चलते बिजेंद्र धनखड़ की हत्या की गई है. ग्रामीणों ने गुरूवार सुबह के समय रोहतक-जींद मार्ग पर जाम लगाया था. करीब 25 घंटे बाद शुक्रवार को जाम खोला गया.

यह भी पढ़ें-Road Accident in Rohtak: रोहतक में सड़क हादसे में सरपंच के पति की मौत, पूर्व सरपंच घायल

एएसपी कृष्ण कुमार लोहचब ने महम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू और चांदी की महिला सरपंच व उसके बेटे के सामने होटल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाई, जिसमें सरपंच पति बिजेंद्र धनखड़ व पूर्व सरपंच अमित मदान कार से गांव की ओर आ रहे हैं. एएसपी ने बताया कि रास्ते में कार ट्राले से टकरा गई. पुलिस ने ट्राले को भी कब्जे में ले लिया है. इसके बाद परिजन व ग्रामीण जाम खोलने के लिए सहमत हुए. एएसपी का कहना है कि दोबारा परिजनों व ग्रामीणों के सामने अब तक की जांच में मिले तथ्यों को रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.