रोहतक: दुकान पर कब्जा करने की आशंका के चलते झज्जर रोड पर उस समय हंगामा (Ruckus on Jhajjar Road in Rohtak) हो गया जब दुकान मालिक ने किराएदार दुकानदार का सामान रात में दुकान से बाहर निकालकर रख दिया. दुकान मालिक और किराएदार के बीच पहले से विवाद (Dispute between occupier and shop owner) चल रहा था. सामान बाहर रखने पर हुए विवाद के चलते दुकानदारों ने 1 घंटे तक झज्जर-रोहतक मार्ग को जाम (Rohtak road jam) कर दिया.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइस से रास्ता खुलवाया. किराएदार ने अपना सामान चोरी होने का आरोप लगाया है वहीं दुकान मालिक बिल्डिंग के जर्जर होने पर उसकी मरम्मत कराने के लिए उसे खाली करने की बात कह रहा है. पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कह रही है. रोहतक झज्जर रोड पर दुकानदार और किराएदार के बीच हुए विवाद के चलते करीब 1 घंटे तक जाम लग गया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. किराएदार दयाल ने बताया कि उसने 50 साल से इस दुकान को किराए पर ले रखा है. उसके पास कोर्ट के कागजात भी हैं. ऐसे में दुकान मालिक रात में अचानक उसकी दुकान का सामान बाहर रख उसे खाली नहीं करा सकता है. दयाल ने आरोप लगाया कि उसका सामान सड़क पर फेंक दिया, जिससे उसका कुछ सामान चोरी भी हो गया है. वहीं दुकान मालिक मनजीत का कहना है कि उन्होंने 3 साल पहले यह दुकान खरीदी थी.
दुकान की बिल्डिंग को बने हुए 50 साल हो चुके हैं और यह जर्जर हालत में है. ऐसे में नगर निगम की तरफ से उन्हें 3-4 नोटिस भी आए हैं, जिसमें दुकान की मरम्मत नहीं कराने पर उसे तोड़ने की बात कही गई है. मनजीत ने बताया कि उसने किराएदार को कई बार दुकान खाली करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने दुकान खाली नहीं की. इसलिए मजदूरों से किराएदार का सामान बाहर निकाला है. उन्होंने कहा कि यह दुकान मेरी है, जर्जर होने की वजह से इसे दोबारा बनाया जाएगा. वहीं दूसरी और आर्य नगर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें रोड जाम की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे तो यहां मामला कुछ ओर ही निकला. ऐसे में दोनों दुकानदारों को थाने में बुलाया गया है. इनसे पूछताछ की जाएगी. कोई भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: अवैध विज्ञापनों ने साइबर सिटी को किया दागदार, पूर्व पार्षद समेत 8 के खिलाफ दर्ज एफआईआर