रोहतक: प्रेदश में हो रहे चुनाव में इस बार कोरोना पॉजिटिव मरीज के लिए भी मतदान करने की पूरी व्यवस्था की गई है. सांपला नगर पालिका चुनाव के लिए हो रहे वोटिंग के दौरान अगर कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज आता है तो उसके लिए पीपी किट का भी इंतजाम किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में बताया की अगर कोई कोरोना का मरीज है और वो चुनाव में वोट करना चाहता है तो उसके लिए यहां सभी इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया की मतजान केंद्र पर आने वाले कोरोना पेशंट को पहले पीपीई किट पहनाई जाएगी और फिर उसे वोट डालने के लिए जाने दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: रोहतक: सांपला में वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे मतदाता
आपको बता दें कि सांपला में मतदान केंद्र पर कोरोना मरीज के लिए वो सारा सामान रखा गया है जो कोरोना के इलाज के दौरान डॉक्टर्स के लिए मौजूद होता है. हैंड सेनेटाईजर, पीपी किट, दस्ताने और जरूरी चीजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध की गई हैं.
बता दें कि कोविड-19 को देखते हुए इस बार चुनाव आयोग ने 4:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए रिजर्व रखा है, ताकि कोरोना पेशंट भी चुनाव के दौरान वोट डालने आ सकें.