रोहतक: सब्जी मंडी में काफी भीड़ देखी गई. इसमें अधिकतर लोग ना तो मास्क लगाए हुए थे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन कर रहा था. प्रशासन के बार-बार समझाने के बाद भी लोग समझने को तैयार नहीं है. लोगों की इस भीड़ को देखकर लग रहा था कि इनको ना तो अपनी जान की कोई परवाह है और ना ही प्रशासन का कोई डर है.
रोहतक सब्जी मंडी में भीड़
प्रशासन की ओर से इन लोगों को जागरुक करने के लिए लगातार जागरुक करने के लिए अनाउंसमेट भी किया जा रहा था. पुलिस कर्मचारी और मंडी के अधिकारियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए नियुक्त किया गया है. रोहतक में अबतक तीन कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. फिर भी लोग समझने को तैयार नहीं है. इस बार में मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त आरएस वर्मा ने बताया कि...
बार-बार लोगों को कोरोना वायरस के खतरे को लेकर बता रहे हैं, लोग इस बीमारी को हल्के में ना लें और लॉगडाउन का पालन करें. जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले. घर से निकलने वक्त मास्क का प्रयोग करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखें, लेकिन मंडी एक साथ इतनी भीड़ चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स
प्रशासन की ओर से लोगों की सुरक्षा को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बिना लोगों के सपोर्ट के ये संभव नहीं है. रोहतक प्रशासन की ओर से सभी समारोह पर रोक लगा दी गई, चाहे वो सामाजिक समारोह या राजनीतिक. सभी पूरी तरह से बंद हैं. अगर कोई नियम तोड़ता है तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है.