ETV Bharat / state

किसान आंदोलन को देखते हुए गणतंत्र दिवस पर रोहतक पुलिस तैयार - रोहतक किसान आंदोलन

रोहतक में किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस से पहले रोहतक पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 26 जनवरी के दिन प्रत्येक राजपत्रित अधिकारी व प्रभारी थाना के साथ रिजर्व पुलिस बल को तैनात किया जाएगा.

rohtak police republic day
गणतंत्र दिवस पर रोहतक पुलिस तैयार
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:45 AM IST

रोहतक: किसान आन्दोलन को ध्यान में रखते हुए रोहतक पुलिस ने 26 जनवरी की तैयारियां पूरी कर ली हैं. शहर में विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर नाकेबन्दी की जा रही है. इसके अलावा प्रत्येक राजपत्रित अधिकारी व प्रभारी थाना के साथ रिजर्व पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है.

पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने पुलिस लाइन में जवानों को संबोधित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय गोरख पाल, डीएसपी सांपला नरेन्द्र कादयान, डीएसपी सज्जन कुमार, डीएसपी विनोद कुमार, डीएसपी सुशीला के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे.

जवानों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने कहा कि पुलिस का पहला काम कानून व्यवस्था की स्थिति को कायम रखना है. ये पुलिस की सबसे अहम ड्यूटी है. सभी जवान संयम के साथ अपना काम करें. किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था खराब नहीं होनी चाहिए. कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

ये भी पढ़े :झज्जर: जहांआरा बाग स्टेडियम में हुई गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल

रोहतक पुलिस की तरफ से आमजन से भी अपील है कि कानून का पालन करे और भाईचारा बनाए रखें. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सअप, फेसबुक और ट्विटर पर भड़काऊ भाषण का प्रयोग न करें. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अफवाहों से बचें व जिला प्रशासन को सहयोग करें. इसके लिए पुलिस ने एक नंबर भी जारी किया है. पुलिस कन्ट्रोल रुम नम्बर 100, 01262-228113 व मोबाइल नम्बर 9996464100 पर सूचनाएं पुलिस के साथ सांझा कर सकते हैं.

रोहतक: किसान आन्दोलन को ध्यान में रखते हुए रोहतक पुलिस ने 26 जनवरी की तैयारियां पूरी कर ली हैं. शहर में विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर नाकेबन्दी की जा रही है. इसके अलावा प्रत्येक राजपत्रित अधिकारी व प्रभारी थाना के साथ रिजर्व पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है.

पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने पुलिस लाइन में जवानों को संबोधित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय गोरख पाल, डीएसपी सांपला नरेन्द्र कादयान, डीएसपी सज्जन कुमार, डीएसपी विनोद कुमार, डीएसपी सुशीला के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे.

जवानों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने कहा कि पुलिस का पहला काम कानून व्यवस्था की स्थिति को कायम रखना है. ये पुलिस की सबसे अहम ड्यूटी है. सभी जवान संयम के साथ अपना काम करें. किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था खराब नहीं होनी चाहिए. कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

ये भी पढ़े :झज्जर: जहांआरा बाग स्टेडियम में हुई गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल

रोहतक पुलिस की तरफ से आमजन से भी अपील है कि कानून का पालन करे और भाईचारा बनाए रखें. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सअप, फेसबुक और ट्विटर पर भड़काऊ भाषण का प्रयोग न करें. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अफवाहों से बचें व जिला प्रशासन को सहयोग करें. इसके लिए पुलिस ने एक नंबर भी जारी किया है. पुलिस कन्ट्रोल रुम नम्बर 100, 01262-228113 व मोबाइल नम्बर 9996464100 पर सूचनाएं पुलिस के साथ सांझा कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.