रोहतक: पंजाब की युवती से शादी कराने के नाम पर रोहतक के मदीना गांव के युवक से डेढ़ लाख रुपए ऐंठने के एक आरोपी को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के मदीना निवासी कृष्ण को गांव के ही पवन, पवन की पत्नी और प्रवीण ने पंजाब में एक युवती से शादी कराने का झांसा दिया. इसके बाद शादी कराने के लिए डेढ़ लाख रुपए ले लिए. फिर वे कृष्ण को पंजाब ले गए और वहां युवती से मिलवा दिया.
पवन ने कृष्ण से कहा कि पहले इस युवती को अपने घर पर लेकर चलो और फिर रोहतक कोर्ट में शादी करा दी जाएगी. फिर पवन, पवन की पत्नी और प्रवीण उस युवती को लेकर कृष्ण के मदीना स्थित घर पर आ गए. तीनों ने कहा कि पहले यह युवती 4 दिन तक कृष्ण के घर पर रहेगी. उसके बाद ही शादी करेगी. 4 दिन बाद रात करीब 10 बजे पवन, पवन की पत्नी और प्रवीण कृष्ण के घर आए और युवती से अकेले में बातचीत की. फिर युवती ने कृष्ण को चाय बनाकर दी. चाय पीने के बाद कृष्ण को नींद आ गई.
ये भी पढ़ें- पैसे लेकर शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह की दो महिला आरोपी गिरफ्तार
अगले दिन सुबह 4 बजे उसकी आंख खुली. फिर चेक किया तो घर से एलईडी टीवी, स्मार्टफोन, 50 हजार रुपए नकद, कानों की सोने की बाली और अन्य घरेलू सामान चोरी हुआ मिला. इसके बाद कृष्ण उन तीनों के घर पर गया तो वे नहीं मिले. अगले दिन मुलाकात हुई तो आश्वासन दिया कि युवती 2-3 दिन में वापस आ जाएगी, लेकिन वह युवती वापस नहीं आई. बार-बार वे तीनों टालमटोल करते रहे. हर बार आश्वासन दिया जाता रहा. कृष्ण ने इस मामले की शिकायत हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से कर दी. विज के आदेश के बाद बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में धोखाधड़ी समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP