रोहतक: बुधवार को रोहतक पुलिस ने सांपला के नजदीक एक कार से डेढ़ किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. मार्केट में इसकी कीमत करीब तीन करोड़ बताई जा रही है. रोहतक पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (rohtak police arrested drug smugglers) किया है. दोनों पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पुलिस एफआईआर में कार से बरामद हेरोइन की कीमत 40 लाख रुपये दिखाई गई है, जबकि रोहतक के एसपी उदय सिंह मीना ने प्रेस कॉफ्रेंस कर जानकारी दी कि कार से बरामद हेरोइन की कीमत करीब 3 करोड़ (rohtak police caught heroin worth rs 3 crore) रुपये है. एसपी उदय सिंह के मुताबिक रोहतक पुलिस की विशेष टीम को सूचना मिली थी कि दिल्ली के द्वारका से कुछ लोग नशीला पदार्थ यानी हेरोइन से लेकर शहर में आ रहे हैं.
इस सूचना के आधार पर सांपला के नजदीक कुलाताना मोड़ पर नाकेबंदी कर दी गई. इसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रही एक कार को शक के आधार पर रुकवाया गया. कार में चालक के अलावा एक महिला बैठी हुई थी. जांच के दौरान कार की सीट के नीचे से एक प्लास्टिक का डिब्बा मिला. जिसके अंदर डेढ़ किलोग्राम हेरोइन रखी हुई थी. पूछताछ करने पर आरोपियों की पहचान रोहतक के जींद बाइपास स्थित आनंदपुरा सोसाइटी निवासी सोनिया और शास्त्री नगर रोहतक निवासी ललित के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद के सूर्य एनक्लेव में 17 लाख की चोरी, घर के नौकर पर आरोप
सांपला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया है. एफआईआर में इस बात का जिक्र है कि हेरोइन की कीमत 40 लाख रुपये है, लेकिन एसपी उदय सिंह मीना ने पत्रकारों से बातचीत में जानकारी दी कि पकड़ी गई हेरोइन की कीमत बाजार में करीब 3 करोड़ रुपये है. उन्होंने इस हेरोइन का नाइजीरियन कनेक्शन बताया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि आरोपी दिल्ली के द्वारका से हेरोइन लेकर आए थे. वहां पर मैट्रो पिल्लर के पास हर रोज रात के समय नाइजीरियन आते हैं. जो सौदा होने पर तुरंत डिलिवरी देते हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इनके नेटवर्क का खुलासा हो सके.