रोहतक: वेटलिफ्टिंग की खिलाड़ी दिव्या की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए वेटलिफ्टिंग के कोच भगत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने युवती के ही बैग में रखे सब्जी काटने के चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी. आरोपी कोच भोपाल में इसी लड़की को धमकी देने के आरोप में कोर्ट में पेशी पर गया था.
पेशी के बाद महिला खिलाड़ी कोच का पीछा करते हुए रोहतक आई थी, जिसकी हत्या कर दी गई. यही नहीं, 2018 में मृतका ने कोच भगत सिंह पर बलात्कार का आरोप लगाया था. इस मामले में फिलहाल कोच भगत सिंह जमानत पर बाहर आया हुआ था.
युवती की हत्या का कारण बलात्कार के आरोप को माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस उसे अदालत में पेशकर रिमांड की मांग करेगी, ताकि हत्या में प्रयोग किए गए चाकू और घटना से संबंधित पूछताछ कर सके.
ये है पूरा मामला
डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि भगत सिंह को केस की सुनवाई के मामले में भोपाल जाना पड़ता था और जहां से दिव्या कोच के साथ पीछे-पीछे आ गई. बताया ये भी जा रहा है कि दिव्या पूरे रास्ते आरोपी के साथ लड़ाई करते हुए आई, जिसके बाद आरोपी परेशान हो गया.
ये भी पढे़ं- रोहतक: भोपाल की महिला खिलाड़ी की गला रेतकर हत्या, नहर से शव हुआ बरामद
आरोपी भगत सिंह दिव्या को साथ रोहतक ले आया और 16 फरवरी को बातचीत करने के बहाने बाइक पर बैठाकर किलोई घामड़ गांव के बीच नहर की पटरी पर ले गया और सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस को शुरुआती जांच में दिव्या द्वारा बलात्कार का आरोप लगाया गया था.
उसी का बदला लेने की नीयत से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. आरोपी भगत सिंह को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. जिसको सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि हत्या में प्रयोग किया गया चाकू को बरामद कर आगामी पूछताछ की जा सके.
ये भी पढे़ं- यमुनानगर में फंदे से लटका मिला शख्स का शव