रोहतक: नशे के सौदागरों के खिलाफ हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें रोहतक सीआईए-टू की टीम ने 342 ग्राम हेरोइन के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 34 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया है.
पुलिस ने पकड़े पांच आरोपी
रोहतक शहर में इन दिनों नशे का कारोबार काफी फल-फूल रहा है. पुलिस भी इस पर लगाम लगाने के लिए काफी सक्रिय है. इसी मुहिम के तहत रोहतक पुलिस की सीआईए-टू की टीम ने गश्त के दौरान जहां 122 ग्राम हेरोइन के साथ करनाल जिले के प्रदीप और गुरुदेव को गिरफ्तार किया, वहीं 100 ग्राम हेरोइन के साथ कृष्ण नामक युवक को गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी ओर 120 ग्राम हेरोइन के साथ मनजीत और परमजीत को भी गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढे़ं:- यमुनानगर का मोक्ष स्थल कपाल मोचन, यहां स्नान करने से भगवान शिव ब्रह्म दोष से हुए थे मुक्त
सीआईए 2 जांच अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि परमजीत टैक्सी चालक है और आरोपी मनजीत एक निजी अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है. ये लोग दिल्ली से हेरोइन खरीद कर सप्लाई करने का काम कर रहे थे.
सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया गया है, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड मिला है. इस दौरान इनसे पूछताछ की जा रही है. ताकि पता चल सके कि इन्होंने हेरोइन कहां सप्लाई करनी थी और इनके गिरोह में कौन-कौन शामिल है? इस हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 34 लाख रुपये बताई जा रही है.