रोहतकः जिला पुलिस ने 2 दिन पहले सब्जी मंडी में आढ़ती से लूट के मामले में 5 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 1 पिस्तौल और 3 चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है. आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा करते हुए दो पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात को भी पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपियों को आज पुलिस आज ने अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है.
आज कोर्ट में किया गया पेश
दो दिन पहले सब्जी मंडी में आढ़ती से लूट करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियो के पास से पुलिस ने 3 चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद की है. आरोपियो ने पूछताछ के दौरान पेट्रोल पंप लूट की 7 वारदातों के अलावा 2 अन्य लूट की वारदातों को भी कबूला है. गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.
आढ़ती से पैसे छीनने का किया था प्रयास
दरअसल 2 दिन पहले सब्जी मंडी में आढ़ती से पैसे छिनने का प्रयास किया गया था. जिसके बाद दुकान मालिक ने बदमाश को दौड़कर पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. पुलिस ने मौके से मोहित निवासी बालंद को हिरासत में लिया. इसके बाद पूछताछ के दौरान मोहित ने बाकी आरोपियों के बारे में भी पुलिस को बताया. जिसके बाद पुलिस ने बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः पानीपतः ऑनलाइन सट्टा लगाते चार गिरफ्तार, 31 मोबाइल समेत एक लैपटॉप बरामद
पुलिस रिमांड पर सभी आरोपी
आरोपियों ने पूछताछ में चोरी और लूट की वारदातों को कबूला. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी लूटपाट और चोरी की वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.