रोहतक: भले ही जिले में लॉकडाउन है, लेकिन कुछ लोग अभी भी सड़कों पर अपने वाहन लेकर इधर से उधर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों को मना कर थक चुकी है, लेकिन लोग हैं कि मानने को ही तैयार नहीं है. जिसके बादद अब पुलिस ने सख्ती करने का मूड बना लिया है.
रोहतक पुलिस की ओर से वाहनों के चालान करने शुरू कर दिए गए हैं, लेकिन अगर फिर भी लोग नहीं माने तो वाहनों को जप्त कर लिया जाएगा. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया जाएगा.
डीएसपी हेडक्वार्टर गोरखपाल राणा ने कहा वो लोगों से अपील करते हैं कि अगर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़नी है, तो अपने घर में ही रहें. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद भी कई लोग अपने वाहनों के साथ बेवजह ही सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे में पुलिस की ओर से सख्सी से कदम उठाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: कोरोना वायरस को लेकर डीजीपी मनोज यादव ने पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश
गोरखपाल राणा ने बताया कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलकर काम कर रही है और विदेश से आए लोगों के ऊपर निगरानी रखी जा रही है. जो अपने आप को छुपाने का प्रयास कर रहा हैं, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे जबरन अस्पताल ले जाकर जांच करवा रही है, इसलिए वो उन लोगों से भी अपील करते हैं कि किसी भी प्रकार की बात छिपाने की जरूरत नहीं है. अगर किसी में संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं तो वो अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवा सकते हैं.