रोहतकः लगातार हो रहे प्रवासी मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए अब भाजपा नेता मैदान में आ गए हैं. रोहतक से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने आज रोहतक प्रशासन के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया.
बैठक के बाद फैसला लिया गया कि रोहतक ओर झज्जर में शेल्टर होम बनाए जाएंगे, जिनमें प्रवासी मजदूर ही नहीं यहां रहने वाले असहाय लोग भी रह सकेंगे. लॉकडाउन के प्रवासी मजदूर चलते लगातार बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं, जिसको लेकर सरकार ने आज सभी जिलों की सीमाएं भी सील कर दी हैं, ताकि एक जगह से दूसरी जगह ये प्रवासी न जा सके और संक्रमण का खतरा और न बढ़ सके.
प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर होम्स में पूरे व्यवस्था की जा रही है और अब तक करीब 300 से ज्यादा लोग इन शेल्टर होम्स में पहुंच गए हैं.
रोहतक लोकसभा में आने वाले तीन जिलों रोहतक, झज्जर और रेवाड़ी के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलफ लड़ाई में जनता प्रशासन का साथ दे रही है और सभी मिलकर ही इस लड़ाई को जीत सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः- सिरसा में 27 कोरोना संदिग्धों में से 25 की रिपोर्ट नेगेटिव