रोहतक: रोहतक के 6 भगौड़े अपराधियों की अचल संपत्ति कुर्क की गई है. कोर्ट ने अलग-अलग मामलों में इन 6 आरोपियों को भगौड़ा घोषित कर रखा है. इन आरोपियों पर विभिन्न आपराधिक केस दर्ज हैं और ये फरार चल रहे हैं. जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अन्य अपराधियों की संपत्ति को भी जल्द ही कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार रोहतक जिले के इस्माइला निवासी बिजेंद्र पर वर्ष 2003 और सांपला निवासी संजय पर वर्ष 2004 में केस दर्ज हुए थे. वहीं बेरी रोड सांपला निवासी चंद्रप्रकाश, प्रवीण व भव्य पर वर्ष 2007 और समचाना निवासी राजेश पर वर्ष 2008 में सांपला पुलिस स्टेशन रोहतक में अलग-अलग केस दर्ज हुए थे. यह आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए. इस पर कोर्ट ने इनके खिलाफ पहले जमानती वारंट और फिर गैर जमानती वारंट जारी किए.
पढ़ें: बिजली मैकेनिक को आयकर विभाग का नोटिस, 7 करोड़ के लेन देन का मामला
इसके बाद भी जब आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, तो कोर्ट ने इन आरोपियों को भगौड़ा घोषित कर दिया और रोहतक पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया. एसपी उदय सिंह मीना ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए रोहतक में भगौड़े अपराधी की अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है. एसपी ने बताया कि रोहतक पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए हर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
अवैध धंधों, चोरी, धोखाधड़ी आदि की वारदातों को अंजाम देने वाले जो आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे हैं. जिन्हें कोर्ट ने भगौड़ा घोषित कर रखा है. उन सभी भगौड़े अपराधियों की अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इन अपराधियों की सूची तैयार कर इनकी संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही ऐसे अन्य भगौड़े अपराधियों की संपत्ति को भी कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.