ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा का तंज, कहा- पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कभी अपने गांव की ही नहीं ली सुध

हरियाणा के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने (krishnamurthy hooda on bhupendra singh hooda) अपनी ही पार्टी के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कभी अपने गांव सांघी के किसानों की ही सुध नहीं ली, ऐसे में वह प्रदेश के किसानों का भला कैसे करेंगे.

congress leader krishnamurthy hooda on bhupendra singh hooda
कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा का तंज
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 6:10 PM IST

रोहतक: पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हुड्डा ने कभी भी अपने पैतृक गांव सांघी की ही सुध नहीं ली है. सांघी गांव में किसानों को सिंचाई का पूरा पानी नहीं मिल रहा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री रहते हुए भी इस गांव को सिंचाई के लिए पूरा पानी नहीं दे पाए और ना ही उन्होंने रोहतक लोकसभा क्षेत्र का सांसद होते हुए कभी इसके लिए आवाज उठाई है.

कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने यह बयान बुधवार को यहां पत्रकार वार्ता के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि सांघी गांव में 4 नहरें आती हैं, जिनकी टेल सांघी गांव में हैं. इसके बावजूद गांव तक सिंचाई का पूरा पानी नहीं पहुंचता है. पूर्व मंत्री ने सवाल किया कि जो नेता अपने गांव के किसानों को पानी नहीं दे पाया, वह पूरे प्रदेश के किसानों का कैसे भला कर सकता है. इसके अलावा कई अन्य समस्याएं हैं, जिनसे ग्रामीण कई सालों से जूझ रहे हैं.

पढ़ें: Union Budget 2023: MSME के लिए कितना गुणकारी है बजट, CII कन्वीनर से ईटीवी भारत की बातचीत

कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि जब वे वर्ष 1993 में हरियाणा सरकार में मंत्री थे, तब उन्होंने सांघी गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांघी बनवाया था. भूपेंद्र सिंह हुड्डा करीब 10 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बावजूद यहां कोई बड़ा अस्पताल नहीं बनवा पाए. उन्होंने कहा कि सांघी गांव में एक पशुओं का अस्पताल करीब 50 वर्ष पहले बना था.

पढ़ें: Union Budget 2023: CM मनोहर लाल बोले- अमृत काल का पहला और क्रांतिकारी बजट

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री रहते यह अस्पताल भी अपग्रेड नहीं हुआ. उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने सांघी गांव के सैकड़ों युवाओं को रोजगार देने का वादा भी पूरा नहीं किया. कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि वे सांघी गांव में जल्द ही एक जनसभा करेंगे. जिसमें वे इन सभी समस्याओं को पूर जोर तरीके से उठाएंगे.

रोहतक: पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हुड्डा ने कभी भी अपने पैतृक गांव सांघी की ही सुध नहीं ली है. सांघी गांव में किसानों को सिंचाई का पूरा पानी नहीं मिल रहा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री रहते हुए भी इस गांव को सिंचाई के लिए पूरा पानी नहीं दे पाए और ना ही उन्होंने रोहतक लोकसभा क्षेत्र का सांसद होते हुए कभी इसके लिए आवाज उठाई है.

कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने यह बयान बुधवार को यहां पत्रकार वार्ता के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि सांघी गांव में 4 नहरें आती हैं, जिनकी टेल सांघी गांव में हैं. इसके बावजूद गांव तक सिंचाई का पूरा पानी नहीं पहुंचता है. पूर्व मंत्री ने सवाल किया कि जो नेता अपने गांव के किसानों को पानी नहीं दे पाया, वह पूरे प्रदेश के किसानों का कैसे भला कर सकता है. इसके अलावा कई अन्य समस्याएं हैं, जिनसे ग्रामीण कई सालों से जूझ रहे हैं.

पढ़ें: Union Budget 2023: MSME के लिए कितना गुणकारी है बजट, CII कन्वीनर से ईटीवी भारत की बातचीत

कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि जब वे वर्ष 1993 में हरियाणा सरकार में मंत्री थे, तब उन्होंने सांघी गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांघी बनवाया था. भूपेंद्र सिंह हुड्डा करीब 10 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बावजूद यहां कोई बड़ा अस्पताल नहीं बनवा पाए. उन्होंने कहा कि सांघी गांव में एक पशुओं का अस्पताल करीब 50 वर्ष पहले बना था.

पढ़ें: Union Budget 2023: CM मनोहर लाल बोले- अमृत काल का पहला और क्रांतिकारी बजट

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री रहते यह अस्पताल भी अपग्रेड नहीं हुआ. उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने सांघी गांव के सैकड़ों युवाओं को रोजगार देने का वादा भी पूरा नहीं किया. कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि वे सांघी गांव में जल्द ही एक जनसभा करेंगे. जिसमें वे इन सभी समस्याओं को पूर जोर तरीके से उठाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.