रोहतक: जिला परिषद के चेयरमैन सतीश भालौठ अपने ही कर्यालय में अधिकारियों के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं. चेयरमैन का आरोप है कि अधिकारी कोई काम नहीं कर रहे हैं. यही नहीं चेयरमैन ने कहा कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी ला चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
चेयरमैन का कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानेंगे तब तक वे धरने पर ही बैठे रहेंगे. अधिकारियों पर आरोप है कि वो जिले के विकास कार्यों का काम ही नहीं कर रहे हैं. सतीश भालौठ अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे हुए हैं और कोई भी अधिकारी अभी तक उनसे मिलने नहीं पहुंचा है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: रेहड़ी चालक को गालियां देने के मामले में पुलिस पर कार्रवाई ना करने के लगे आरोप
उन्होंने बताया कि वो मजबूरन धरने पर बैठे हैं. कई समस्याओं को लेकर वो अधिकारियों के पास जा चुके हैं, लेकिन अधिकारी टस से मस नहीं हो रहे. उन्होंने कहा कि धरने पर बैठने से पहले डीसी रोहतक को अवगत भी करा दिया गया था बावजूद इसके भी कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण अपने कार्यालय में धरने पर बैठे हुए हैं.