रोहतक: कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की पालना को लेकर जिला प्रशासन अधिकारी सब्जी मंडी पहुंचे. सोशल डिस्टेंसिंग की जांच के लिए जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने रोहतक की सब्जी और फल मंडी का दौरा किया.
इस दौरे के दौरान दोनों अधिकारियों के साथ मार्केट कमेटी के सचिव और रोहतक के एसडीम के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे थे. मंडी के दौरे के दौरान जिला उपायुक्त आर एस वर्मा ने लोगों से अपील की कि वे दूरी बनाकर रखें और कोरोना जैसी भयंकर महामारी से बचाव के लिए खुद अपनी सुरक्षा करें.
बता दें कि रोहतक की इस मंडी के अंदर रोजाना हजारों की तादाद में लोग सब्जी लेने के लिए आते हैं, इसी के मद्देनजर 3 दिन पहले ही मंडी में सम-विषम लागू किया गया था. मंडी में लगभग 400 के करीब आढ़ती हैं. अब सम-विषम नियम के तहत केवल 1 दिन में 200 आढ़ती ही सामान बेच सकते है.
जिला उपायुक्त ने साफ तौर पर कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करता है, तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिला उपायुक्त के मंडी में पहुंचने पर विभाग के अधिकारियों और मंडी में कार्यरत आढ़तियों में हड़कंप सा मच गया था.