ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: उधार में दिए पैसे मांगने पर सगे भाइयों ने की पड़ोसी की हत्या - रोहतक में उधार के पैसे मांगने पर हत्या

Rohtak Crime News: रोहतक में बीती 24 नवंबर को जेएलएन नहर में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. उधार में दिए पैसे मांगने को लेकर युवक की हत्या की गई थी.

rohtak murder for money
rohtak murder for money
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 6:26 PM IST

रोहतक: हरियाणा में दो भाइयों ने रुपयों के लेनदेन के कारण अपने दोस्तों के साथ मिलकर पड़ोसी की (Rohtak neighbor murder) हत्या कर दी. पुलिस को जेएलएन नहर में युवक का शव पड़ा मिला था. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और घटना का खुलासा किया. दरअसल 24 नवंबर 2021 को ओमेक्स सिटी के नजदीक जेएलएन नहर में एक युवक शव पड़ा हुआ मिला था. उसके चेहरे पर ईंट व पत्थरों से वार किए गए थे. मृतक की तब पहचान नहीं हो पाई थी.

मृतक के हाथ पर ओम का निशान और जयबीर लिखा हुआ था. दरअसल एक सामाजिक संस्था का कार्यकर्ता नहर पर बंदरों को रोटी डालने के लिए आया हुआ था. उसी दौरान शव दिखाई देने पर पुलिस को सूचित किया गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवा दिया था. आईएमटी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 302, 201, 34 के तहत केस दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें- पानीपत में शख्स की हत्या, हांसी नहर में खुर्दबुर्द हालत में मिला शव

एसपी उदय सिंह मीना ने मृतक की पहचान और हत्यारों को पकड़ने के लिए कई जांच टीम का गठन किया था. 25 नवंबर को मृतक की पहचान झज्जर जिले के बिरधाना गांव के जयबीर के रूप में हुई. पुलिस ने कई दिनों की जांच पड़ताल के बाद अब बिरधाना गांव के ही 2 सगे भाइयों विशाल व विकास उर्फ पांडा और उनके दोस्त बिरधाना के अरूण को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि विशाल और विकास सगे भाई हैं और जयबीर के पड़ोसी हैं. दोनों के माता-पिता की मौत हो चुकी है. विशाल शादीशुदा है, लेकिन उसकी पत्नी अलग रहती है जबकि विकास अविवाहित है.

दोनों ही भाई नशे के आदी हैं. इस वजह से उन्होंने कई लोगों से पैसे उधार ले रखे हैं. करीब 2 साल पहले विशाल व विकास ने पड़ोसी जयबीर से 60 हजार रुपए उधार लिए थे, लेकिन दोनों भाई पैसे नहीं लौटा रहे थे. हाल ही में दोनों भाइयों ने अपनी पुश्तैनी जमीन की मिट्टी उठाकर बेची थी. इस कारण से जयबीर उधार दिए गए पैसे वापस लेने के लिए कह रहा था. इस पर विशाल व विकास ने अपने दोस्त अरूण के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई.

ये भी पढ़ें- बहन से बदतमीजी करने पर रेवाड़ी में दोस्त की हत्या, दरांती से काटा गला

23 नवंबर को वे तीनों बिरधाना के खेतों से जयबीर को कार में बैठाकर साथ ले गए. फिर उन्होंने जयबीर को जमकर शराब पिलाई. इसके बाद रोहतक में ओमेक्स सिटी के नजदीक जेएलएन नहर पर आकर जयबीर की ईंट पत्थरों से हत्या कर दी. शव की पहचान न हो, इसलिए जयबीर के चेहरे को बुरी तरह बिगाड़ दिया था. फिर शव को नहर में फेंक दिया. वे जयबीर का पर्स व मोबाइल फोन भी निकालकर साथ ले गए. एएसपी मेधा भूषण ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को रोहतक कोर्ट में पेश किया. इसके बाद उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

रोहतक: हरियाणा में दो भाइयों ने रुपयों के लेनदेन के कारण अपने दोस्तों के साथ मिलकर पड़ोसी की (Rohtak neighbor murder) हत्या कर दी. पुलिस को जेएलएन नहर में युवक का शव पड़ा मिला था. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और घटना का खुलासा किया. दरअसल 24 नवंबर 2021 को ओमेक्स सिटी के नजदीक जेएलएन नहर में एक युवक शव पड़ा हुआ मिला था. उसके चेहरे पर ईंट व पत्थरों से वार किए गए थे. मृतक की तब पहचान नहीं हो पाई थी.

मृतक के हाथ पर ओम का निशान और जयबीर लिखा हुआ था. दरअसल एक सामाजिक संस्था का कार्यकर्ता नहर पर बंदरों को रोटी डालने के लिए आया हुआ था. उसी दौरान शव दिखाई देने पर पुलिस को सूचित किया गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवा दिया था. आईएमटी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 302, 201, 34 के तहत केस दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें- पानीपत में शख्स की हत्या, हांसी नहर में खुर्दबुर्द हालत में मिला शव

एसपी उदय सिंह मीना ने मृतक की पहचान और हत्यारों को पकड़ने के लिए कई जांच टीम का गठन किया था. 25 नवंबर को मृतक की पहचान झज्जर जिले के बिरधाना गांव के जयबीर के रूप में हुई. पुलिस ने कई दिनों की जांच पड़ताल के बाद अब बिरधाना गांव के ही 2 सगे भाइयों विशाल व विकास उर्फ पांडा और उनके दोस्त बिरधाना के अरूण को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि विशाल और विकास सगे भाई हैं और जयबीर के पड़ोसी हैं. दोनों के माता-पिता की मौत हो चुकी है. विशाल शादीशुदा है, लेकिन उसकी पत्नी अलग रहती है जबकि विकास अविवाहित है.

दोनों ही भाई नशे के आदी हैं. इस वजह से उन्होंने कई लोगों से पैसे उधार ले रखे हैं. करीब 2 साल पहले विशाल व विकास ने पड़ोसी जयबीर से 60 हजार रुपए उधार लिए थे, लेकिन दोनों भाई पैसे नहीं लौटा रहे थे. हाल ही में दोनों भाइयों ने अपनी पुश्तैनी जमीन की मिट्टी उठाकर बेची थी. इस कारण से जयबीर उधार दिए गए पैसे वापस लेने के लिए कह रहा था. इस पर विशाल व विकास ने अपने दोस्त अरूण के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई.

ये भी पढ़ें- बहन से बदतमीजी करने पर रेवाड़ी में दोस्त की हत्या, दरांती से काटा गला

23 नवंबर को वे तीनों बिरधाना के खेतों से जयबीर को कार में बैठाकर साथ ले गए. फिर उन्होंने जयबीर को जमकर शराब पिलाई. इसके बाद रोहतक में ओमेक्स सिटी के नजदीक जेएलएन नहर पर आकर जयबीर की ईंट पत्थरों से हत्या कर दी. शव की पहचान न हो, इसलिए जयबीर के चेहरे को बुरी तरह बिगाड़ दिया था. फिर शव को नहर में फेंक दिया. वे जयबीर का पर्स व मोबाइल फोन भी निकालकर साथ ले गए. एएसपी मेधा भूषण ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को रोहतक कोर्ट में पेश किया. इसके बाद उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.