रोहतक: रोहतक पुलिस अब अपराधियों के सोशल मीडिया एकाउंट पर पैनी नजर रखेगी. इस संबंध में सोमवार को रोहतक रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की और ये निर्देश दिये. इस मीटिंग में रोहतक के एसपी हिमांशु गर्ग, झज्जर के एसपी अर्पित जैन, डीएसपी हेडक्वार्टर रोहतक डॉक्टर. रविंद्र, डीएसपी झज्जर राहुल देव के अलावा रोहतक व झज्जर के सुरक्षा व अपराध जांच शाखा प्रभारी भी मौजूद रहे.
आईजी राकेश कुमार आर्य ने निर्देश देते हुए कहा कि क्रिमिनल्स के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने वाले युवकों, उनके पुराने सहयोगियों व स्कूल के साथियों का पता लगाकर उन पर नजर रखी जाए. उन्होंने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का आपस में तालमेल रखना तथा सूचनाओं का आदान प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है.
राकेश कुमार आर्य ने पुलिस अधिकारियो को निर्देश दिए कि संगीन किस्म के अपराधों से जुड़ी शिकायतों की गहनता से जांच करके त्वरित कार्रवाई की जाए. मोस्टवांटेड एवं क्रिमिनल्स गैंग्स के अपराधियों व उनके सहयोगियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई जाए. क्रिमिनल्स के फाइनेंस व लोकल नेटवर्क को तोड़ने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके गहनता से कार्रवाई की जाए और क्रिमिनल्स की संपत्ति का पता लगाकर उसे कुर्क या ध्वस्त किया जाए.
मीटिंग के दौरान अपराधियों व आपराधिक गिरोह की गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा पुलिस द्वारा बदमाशों को पकड़ने के लिए बनाई गई रणनीति की समीक्षा की गई. स्थानीय एवं विशेष प्रावधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, मोस्टवांटेड तथा आपराधिक गिरोह के बदमाशों की धरपकड़ के लिए की गई कार्रवाई, अपराध की दृष्टि से संवेदनशील एरिया में पुलिस की मौजूदगी एवं निगरानी इत्यादि विषयों की समीक्षा करते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर धमकी देने के आरोपी ने पुलिस हिरासत से की भागने की कोशिश