रोहतक: सिटी पुलिस स्टेशन की टीम ने अपने ही घर में आग लगाने और पत्नी व बच्चों से मारपीट के मामले में कोर्ट की ओर से भगोड़ा घोषित अपराधी को बुधवार को आउटर बाईपास गोहाना रोड से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ उसकी पत्नी ने ही सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक में केस दर्ज कराया हुआ है.
जींद चौक निवासी बरसी नगर की देवी ने पुलिस में दी शिकायत में बताया था कि 4 अक्टूबर 2019 को वो और उसका पति सुरेंद्र घर पर मौजूद थे. जबकि उनकी 3 लड़की व एक लड़का ताऊ नरेंद्र के घर गए हुए थे. सुरेंद्र ने देवी से कहा कि बच्चों को घर ले आओ. फिर वह चारों बच्चों को खुद ही नरेंद्र के घर से पिटाई करते हुए ले आया. देवी बीच बचाव करने लगी तो सुरेंद्र ने उसके साथ भी मारपीट कर दी. उसके बाद देवी व चारों बच्चों को एक कमरे में बंद करके बाहर से ताला लगा दिया. उसके बाद आरोपी पेट्रोल लेकर आया और घर में आग लगा दी.
ये भी पढ़ें- महिला ने पहले पति से तलाक लिए बिना कर ली दूसरी शादी, पुलिस केस दर्ज
पीड़ित देवी के मुताबिक सुरेंद्र ने कहा कि आज वह सबको जलाकर मार देगा. देवी ने बहुत मिन्नत की उसके बाद बड़ी मुश्किल से सुरेंद्र ने ताला खोला. इस दौरान आग लगने से देवी का हाथ जल गया. बाद में बच्चे अपने ताऊ के घर चले गए. शोर सुनकर आसपास के लोग व रिश्तेदार एकत्रित हो गए. पड़ोसियों ने देवी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया. इस मामले में सिटी पुलिस स्टेशन में सुरेंद्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 436 व 506 के तहत केस दर्ज किया गया था.
उसके बाद से यह मामला कोर्ट में चल रहा है. एडिशन सेशन जज डॉक्टर गगनगीत कौर की कोर्ट ने 13 मार्च 2023 को आरोपी सुरेंद्र को भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया. सिटी पुलिस स्टेशन की टीम को अब मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सुरेंद्र आउटर बाईपास गोहाना रोड पर मौजूद है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- रोहतक में ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान साइबर ठगी, रिफंड और रिवॉर्ड का लालच देकर 98 हजार ठगे