रोहतक: एडिशनल सेशन जज राजकुमार यादव की कोर्ट ने रोहतक के टिटौली गांव में पुलिस टीम पर फायरिंग के 4 आरोपियों को बरी कर दिया. कोर्ट में इस केस की सुनवाई के दौरान पुलिस कर्मियों के बयान विरोधाभासी मिले और आरोपियों को संदेह का लाभ मिल गया. इस मामले में गवाह के तौर पर एक पुलिसकर्मी के ऑन रिकॉर्ड बयान ही दर्ज नहीं हुए. गौरतलब है कि जींद पुलिस की टीम ने 2 सितंबर 2017 को मुखबिर की सूचना के आधार पर रोहतक के टिटौली गांव में रेड की थी.
पुलिस को सूचना मिली थी कि जींद जिला के खरकरामजी गांव में युवक अजय उर्फ नीलिमा को गोली मारने और भैरों खेड़ा गांव में नरेश उर्फ मटरा व शराब ठेका पर गोली चलाने के आरोपी टिटौली गांव में छिपे हुए हैं. जींद पुलिस के मुताबिक ये आरोपी अजय उर्फ नीलिमा को जींद कोर्ट में मारने की फिराक में थे. इस आधार पर जींद पुलिस ने टिटौली गांव में रेड की थी. इसके बाद जींद पुलिस की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उनका पीछा किया. जींद पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की.
हालांकि इस दौरान खरकरामजी गांव के सुमित उर्फ भोलू के पैर में गोली लगी. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सुमित के अलावा खरकरामजी गांव के सुनील, सोनू और संदीप को गिरफ्तार किया था. पुलिस को आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद हुए थे. इस मामले में रोहतक में केस दर्ज किया गया. ये केस रोहतक कोर्ट में चल रहा था. शुक्रवार को एडिशनल सेशन जज राजकुमार यादव की कोर्ट ने पुलिस टीम पर फायरिंग मामले में चारों आरोपियों सुमित उर्फ भोलू, सुनील, सोनू और संदीप को बरी कर दिया.
बचाव पक्ष के वकील रणवीर अहलावत ने बताया कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस कर्मियों के बयान का ही आपस में मिलान नहीं हुआ. पुलिस को मौके से गोलियों के कोई भी खोल बरामद नहीं हुए थे, जिनसे पुलिस टीम पर फायरिंग की बात साबित हो. एक गवाह हेड कांस्टेबल वेदपाल के बयान भी ऑन रिकॉर्ड दर्ज नहीं किए गए. मौके से पुलिस को खून के धब्बे भी नहीं मिले. इस तरह संदेह का लाभ देते हुए रोहतक कोर्ट ने चारों आरोपियों को बरी कर दिया.