रोहतक : हरियाणा के रोहतक में आज हरियाणा कांग्रेस के SRK गुट (कुमारी सैलजा, रणदीप सुरेजवाला और किरण चौधरी) ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान हरियाणा कांग्रेस की गुटबाज़ी एक बार फिर से खुलकर सामने आ गई. हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और कांग्रेस की महासचिव कुमारी शैलजा ने भूपेंद्र हुड्डा पर इशारों-इशारों में खूब निशाना साधा. वहीं उन्होंने हरियाणा में अगले विधानसभा चुनाव को लड़ने की भी खुलकर इच्छा जता दी. इस दौरान कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने INDI एलायंस के नेताओं में नाराज़गी के सवाल पर कहा कि किसी नेता की कोई नाराज़गी नहीं है वर्ना वे INDI एलायंस की बैठक में शामिल होने के लिए क्यों आते.
हुड्डा पर वार : कांग्रेस की महासचिव कुमारी शैलजा ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर इशारों में सवाल उठाया कि जिनको साथ लेकर चलना चाहिए वे साथ क्यों लेकर नहीं चल रहे हैं. ऐसा नहीं हो सकता कि एक तरफ तो बीजेपी से हाथ मिला ले और दूसरी तरफ कांग्रेस की लड़ाई लड़ लें. उन्होंने हरियाणा में अब तक कांग्रेस पार्टी के संगठन का तैयार नहीं होना भी दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. कांग्रेस की संदेश यात्रा में भूपेंद्र हुड्डा के शामिल होने के सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा कि यात्रा में सभी कांग्रेस नेताओं को शामिल होना चाहिए, सभी कांग्रेसियों को न्योता है. कांग्रेस के सच्चे सिपाही लड़ाई लड़ेंगे. वहीं हरियाणा में कांग्रेस के सीएम फेस पर शैलजा ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा सीएम फेस नहीं है. चुनाव के बाद सीएम का फेस आलाकमान फाइनल करेगा. पार्टी के जो समर्थक हैं वे अपने नेताओं को सीएम का चेहरा जरूर बता देते हैं. कांग्रेस पार्टी में चुनाव के बाद सीएम सिलेक्ट करने की परंपरा रही है जो आगे भी जारी रहेगी. पार्टी ही आखिरी फैसला करती है कि कौन सीएम बनेगा. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रदेश में 4 डिप्टी सीएम बनाने के बयान पर जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पार्टी किसी के घर की बपौती नहीं हैं. पार्टी हर फैसला करती है.
विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं शैलजा : कुमारी शैलजा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खुलकर कहा कि वे आने वाले हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहती हैं, लेकिन इसका फाइनल फैसला पार्टी का आलाकमान करेगा.
इंडी गठबंधन में ऑल इज़ वेल : रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगले साल जनवरी में हरियाणा की 10 लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस संदेश यात्रा निकालने जा रही है, जिसका लक्ष्य 10 की 10 लोकसभा सीटें जीतना है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को हुई इंडी गठबंधन की बैठक के बाद उठे सवालों को मीडिया की अटकलें करार दिया है। उन्होंने कहा कि ना ही लालू प्रसाद यादव नाराज हैं, ना ही नीतीश कुमार नाराज हैं.
ये भी पढ़ें : रोहतक में कुर्सी को लेकर पूर्व मंत्री से भिड़े कांग्रेस नेता, गुड़ गोबर करने तक की दी धमकी, तीखी बहसबाज़ी का वीडियो वायरल