रोहतक: जिले के मकड़ौली गांव स्थित एक्सिस बैंक की शाखा को ड्यूटी पर तैनात गार्ड वीरेंद्र सिंह ने हिम्मत दिखाकर लुटने से बचा लिया. बता दें कि इस दौरान बदमाशों ने गार्ड पर फायरिंग कर दी. फिलहाल गार्ड वीरेंद्र का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. गार्ड की इस हिम्मत की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं. सदर थाना पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है.
बता दें कि घटना मकड़ौली गांव स्थित एक्सिस बैंक शाखा की है. बताया जा रहा है कि दो बाइकों पर सवार होकर कुछ बदमाश एक्सिस बैंक शाखा को लूटने के लिए आए थे. बता दें कि उनमें से एक बदमाश पिस्तौल लेकर बैंक में घुस गया. जबकि अन्य बदमाश भी बैंक में घुसने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन इस दौरान बैंक में तैनात निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड वीरेंद्र ने हिम्मत दिखाई और बदमाशों से भिड़ गया.
ये भी पढ़ें: भिवानी में बैंक लूट की कोशिश नाकाम, सीसीटीवी में कैद वारदात
बताया जा रहा है कि इस दौरान बदमाश ने वीरेंद्र पर फायरिंग भी कर दी. जिससे वीरेंद्र घायल हो गया. लेकिन वीरेंद्र सिंह की इस हिम्मत ने एक्सिस बैंक शाखा को लुटने से बचा लिया. बता दें कि गार्ड की हिम्मत को देखकर बदमाश दुम दबाकर भाग गए.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में 10 लाख की लूट