रोहतक: पिछले 1 हफ्ते में रोहतक जिले में तीन कोरोना वायरस के मामले पाए जाने से प्रशासन में हलचल मच गई थी. जब तीनों की हिस्ट्री जांची गई तो सभी का कुछ ना कुछ दिल्ली से कनेक्शन मिला. इसी को देखते हुए रोहतक प्रशासन ने दिल्ली से आने वाले सभी लोगों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी. आम लोग न तो दिल्ली आ पाएंगे और ना ही दिल्ली के लिए रोहतक से जा पाएंगे.
प्रशासन ने आम लोगों से लेकर दिल्ली में काम करने वाले कर्मचारी सभी के लिए ये आदेश जारी किए हैं. प्रसाशन ने रोहतक के ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले सभी दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन शर्त के अनुसार ही इन दुकानों पर काम किया जाएगा. प्रशासन के आदेशों के अनुसार मास्क लगाकर दुकान पर बैठना होगा. 50% ही स्टाफ ही काम करेगा. साथ ही दुकान को बार-बार सैनिटाइज किए जाएगा.
ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स
गौरतलब है कि सोनीपत, झज्जर और रोहतक में पिछले एक हफ्ते में करोना वायरस के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. प्रशासन ने जब इन मरीजों की हिस्ट्री जांची गई तो पाया गया कि इन सभी का दिल्ली से कुछ ना कुछ कनेक्शन है. जिसके बाद ये फैसला लिया है. यही नहीं, बहुत सारे लोग हरियाणा से दिल्ली जॉब करने के लिए भी जाते हैं. उनके लिए भी अब एंट्री पूरी तरह से बंद रहेगी ताकि शहर को संक्रमण से बचाया जा सके.