रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में बालंद गांव के नजदीक एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखा गया. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक के साथ खड़े 2 युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में सोमवार को हादसे की शिकायत दी गई. जिसके तहत पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
रोहतक में बालंद गांव का दीपक अपने भाई नरेंद्र के साथ मोटरसाइकिल पर कबूलपुर गांव में बाबा भानी नाथ को खाना देने के लिए गया था. वहां पर पहले से ही बालंद गांव का उमेश भी मौजूद था. बाबा को खाना देने के बाद दीपक, नरेंद्र व उमेश एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस बालंद जा रहे थे. दीपक मोटरसाइकिल चला रहा था. गांव के नजदीक पहुंचने पर उसने मोटरसाइकिल रोक दी और वह सड़क किनारे पेशाब करने के लिए चला गया.
नरेंद्र और उमेश मोटरसाइकिल के पास खड़े थे. तभी बालंद गांव की ओर से तेज गति से आए एक ट्रक ने नरेंद्र व उमेश को टक्कर मार दी. उमेश झाड़ियों में जा गिरा. जबकि नरेंद्र की सड़क पर गिरते ही मौत हो गई. उमेश घायल हो गया. इसके बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मृतक के भाई दीपक ने पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें: अंबाला छावनी में मासूम बच्ची पर पिटबुल ने किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवाया गया. पुलिस टीम ने दीपक के बयान दर्ज किए. दीपक के बयान के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337, 304 ए के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.