रोहतक: शुक्रवार को हरियाणा के जिला रोहतक में आंवल गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में खेल विभाग के जूनियर कोच और उसकी बेटी की मौत हो गई. जबकि जूनियर कोच की पत्नी और दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा तेज रफ्तार कैंटर के कार को टक्कर मारने की वजह से हुआ. कलानौर पुलिस स्टेशन में कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
भिवानी के उत्तम नगर के पवन की शादी 8 साल पहले महेंद्रगढ़ जिला के खासपुर की संतोष के साथ हुई थी. शादी के बाद 7 साल की बेटी निष्ठा व 5 साल की बेटी हितांशी है. पवन परिवार सहित कार से भिवानी से पलवल जा रहे थे. रास्ते में जब वे आंवल गांव के पास पहुंचे, तो बेरी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने कार को टक्कर मार दी. जिससे निष्ठा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल पवन को इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक और संतोष व हितांशी को सिविल अस्पताल कलानौर में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में दो गुटों में खूनी संघर्ष, एक महिला की हालत नाजुक, जानें पूरा मामला
पवन की कुछ देर बाद पीजीआईएमएस में मौत हो गई. संतोष व हितांशी को भी पीजीआईएमएस रैफर कर दिया गया. उन दोनों की हालत भी गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. परिजनों को सूचित किया गया. मृतक पवन का ससुर धनपत सिंह रोहतक पहुंचा. कलानौर पुलिस स्टेशन में धनपत सिंह के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304 ए, 337 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.