रोहतक: महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर बुधवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत ने शिरकत की. इस मौके पर डॉ. युद्धवीर सिंह, अभिमन्यु कोहाड़ सहित कई किसान नेताओं ने अपने विचार रखे. वहीं महम चौबीसी की तरफ से राकेश टिकैत को जेली देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा ऐलान: आढ़तियों के नहीं सीधा किसानों के खाते में जाएगा फसल खरीद का पैसा
इस दौरान किसानों संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि ये आंदोलन दिसंबर तक चल सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार तीनों कानून वापस लें और एमएसपी पर कानून बनाए तभी हम लोग घर वापसी करेंगे. टिकैत ने कहा कि किसानों का साथ देने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ सरकार गलत करेगी तो सयुंक्त किसान मोर्चा इसका विरोध करेगा.
ये भी पढ़ें: संसद में बीजेपी पर गरजे दीपेंद्र हुड्डा, बोले- किसानों की खिल्ली उड़ाना पड़ेगा महंगा
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार चारों तरफ से किसान को मारना चाहती है लेकिन देश का किसान अब जाग चुका है. खेत में काम भी करेगा किसान और आंदोलन में भी रहेगा किसान. उन्होंने ने 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया है और कहा है कि ये आंदोलन देश को बचाने का आंदोलन है.