रोहतक: हरियाणा बजट 2023 को लेकर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा का आने वाला बजट गरीब कल्याण के लिए होगा. इसके साथ ही हरियाणा में हजारों सरकारी पदों को समाप्त करने को लेकर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा में 13 हजार सरकारी पदों को इसलिए सामाप्त किया गया है क्योंकि डिजिटल टेक्नोलॉजी से 10 आदमियों का काम सिर्फ दो ही आदमी कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत में G-20 देशों में सबसे ज्यादा निवेश भारत में हुआ है, जिससे बेरोजगारी दूर होगी. उन्होंने कहा कि मैनुअल पावर की कमी आई है. लेकिन, बेरोजगारों को रोजगार देने का काम भी प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से किया जा रहा है.
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में आयोजित केंद्रीय बजट पर चर्चा कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान जांगड़ा ने बजट को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र का बजट भविष्य की चुनौतियों और पीछे की कमियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वहीं, सांसद जांगड़ा ने हरियाणा के आगामी पेश होने वाले बजट को लेकर कहा कि हरियाणा का बजट गरीबों के लिए कल्याणकारी होगा.
बजट को लेकर उन्होंने कहा कि ये बजट अमृतकाल का बजट है. आजादी के बाद हिंदुस्तान का स्वरूप क्या होना चाहिए इस विजन को लेकर बजट रखा गया है. इसमें चुनावी एजेंडा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भारत में युवा शक्ति की कोई कमी नहीं है. बस उसे आधुनिक हुनर के जरिए प्रशिक्षण की जरूरत थी. विश्वकर्मा कौशल प्रशिक्षण योजना के जरिए ट्रेनिंग देकर उत्पाद निर्माण को लेकर युवाओं को समृद्ध किया जाएगा.
बता दें कि हरियाणा बजट 2023 पेश किए जाने से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक के दौरान वह मौजूद अधिकारियों और मंत्रियों व सचिवों के विचार विमर्श भी करने में लगे हुए हैं. बता दें कि हरियाणा निवास पर सीएम मनोहर लाल ने बैठक की है.
यह भी पढ़ें-Haryana Budget 2023: बजट से पहले CM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- राज्य का बजट होगा खास