ETV Bharat / state

NIA की तर्ज पर रोहतक पुलिस की गैंगस्टर व उसके 5 साथियों के 36 ठिकानों पर रेड, जानें बरामद सामान की डिटेल

गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ व उसके 5 साथियों के 36 ठिकानों पर शनिवार को पुलिस ने रेड (Police raid in Rohtak) की. इस दौरान पुलिस ने 19 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड, 14 बैंक पास बुक सहित कई सामान जब्त किए हैं.

Police raid in Rohtak
NIA की तर्ज पर रोहतक पुलिस की गैंगस्टर व उसके 5 साथियों के 36 ठिकानों पर रेड
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 7:59 PM IST

रोहतक: रोहतक पुलिस की कई टीमों ने इनामी गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ व उसके 5 साथियों के 36 ठिकानों पर शनिवार को एक साथ रेड की. कई घंटे तक चली इस रेड के दौरान 19 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड, 14 बैंक पास बुक, 3 बैंक चेक बुक, 9 आधार कार्ड, 5 डायरी के साथ पुलिस ने अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने हिमांशु उर्फ ने भाऊ के रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, सोनीपत और दिल्ली के ठिकानों पर दबिश दी थी.


हरियाणा के इनामी गैंगस्टर के ठिकानों पर रेड के दौरान 4 डीएसपी, 13 इंस्पेक्टर व पुलिस स्टेशन एसएचओ के साथ ही करीब 350 पुलिस के जवान मौजूद रहे. हिमांशु उर्फ भाऊ इस समय नकली पासपोर्ट के जरिए विदेश फरार हो चुका है. इससे पहले 13 अप्रैल को भी हिमांशु के संभावित ठिकानों पर रेड कर पुलिस ने 60 मोबाइल फोन, 44 सिम कार्ड, 7 लाख रुपए नकद, 2 मोटरसाइकिल, 16 जिंदा कारतूस, 13 पेटी देशी शराब, विदेश मुद्रा, एटीएम कार्ड, पासपोर्ट, बैंक दस्तावेज, डायरी, नोटबुक व अन्य सामान बरामद किया था.

ये भी पढ़ें : NIA Raid In Haryana: हरियाणा में गैंगस्टर्स के ठिकानों पर NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, 5 से 6 घंटे चली कार्रवाई

एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि रोहतक में रिटोली गांव निवासी गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ पर हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध हथियार, लूट, धोखाधड़ी और फिरौती आदि के रोहतक जिले में 12 व झज्जर जिले में 7 केस दर्ज हैं. रोहतक पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए एक लाख रुपए और झज्जर पुलिस ने 55 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.

हिमांशु के ही साथी रिटोली गांव के साहिल पर 10 हजार रुपए का इनाम है. हिमांशु उर्फ भाऊ पढ़ाई के समय से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. वर्ष 2020 में गांव के युवक पर फायरिंग करने के आरोप में उसे काबू किया गया था. जिसके बाद उसे हिसार बाल सुधार गृह में भेज दिया गया. इसके बाद वह फरार हो गया. नीरज बवाना व नवीन बाली गैंग दिल्ली से भी भाऊ संबंध रखता है. वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश के पते पर गैंगस्टर ने फर्जी पासपोर्ट भी बनाया हुआ है.

ये भी पढ़ें : रेवाड़ी पुलिस ने गैंगस्टरों के ठिकानों पर मारा छापा, पांच वांछित गिरफ्तार, पुरानी करेंसी और भारी मात्रा में असलहा बरामद

इसके बाद से ही वह फरार चल रहा है. उसके विदेश में होने की सूचना है. पुलिस की विभिन्न टीमों ने गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ, उसके सहयोगी सुडाना निवासी सागर उर्फ यमराज, बेरी निवासी राहुल उर्फ हुल्ली, झज्जर के पेलपा निवासी जसबीर उर्फ जस्ता, झज्जर के निलोठी निवासी अमन और रिटोली निवासी साहिल के विभिन्न ठिकानों पर रेड की. डीएसपी सिटी विवेक कुंडु के नेतृत्व में नजफगढ़ दिल्ली व झाड़सा गुरुग्राम और डीएएसपी वीरेंद्र के नेतृत्व में सोनीपत के गांव खेवड़ा, रायपुर, भैंसवान, छतेरा माजरा व नाहरी में 5 स्थानों पर सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी हासिल हुई है.

डीएसपी डॉ. रविंद्र की अगुवाई में हिमांशु उर्फ भाऊ के घर (रिटोली) के अलावा गांव भाली आनंदपुर, सुडाना व गुढाण, झज्जर, सोनीपत, गुरुग्राम व दिल्ली में उसके साथियो के साथ ही उसके रिहायशी मकान और गैंगस्टर के मामा, बहन, बुआ आदि रिश्तेदारों के ठिकनों पर रेड की कार्रवाई की गई. डीएसपी सांपला राकेश सिंह की अगुवाई में झज्जर जिले के गांव दुबलधन, बेरी, माडौदी, छारा, निलौठी, पेलपा, डाकला व सिलानी में 18 स्थानों पर सर्च अभियान चलाया गया.

रोहतक: रोहतक पुलिस की कई टीमों ने इनामी गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ व उसके 5 साथियों के 36 ठिकानों पर शनिवार को एक साथ रेड की. कई घंटे तक चली इस रेड के दौरान 19 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड, 14 बैंक पास बुक, 3 बैंक चेक बुक, 9 आधार कार्ड, 5 डायरी के साथ पुलिस ने अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने हिमांशु उर्फ ने भाऊ के रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, सोनीपत और दिल्ली के ठिकानों पर दबिश दी थी.


हरियाणा के इनामी गैंगस्टर के ठिकानों पर रेड के दौरान 4 डीएसपी, 13 इंस्पेक्टर व पुलिस स्टेशन एसएचओ के साथ ही करीब 350 पुलिस के जवान मौजूद रहे. हिमांशु उर्फ भाऊ इस समय नकली पासपोर्ट के जरिए विदेश फरार हो चुका है. इससे पहले 13 अप्रैल को भी हिमांशु के संभावित ठिकानों पर रेड कर पुलिस ने 60 मोबाइल फोन, 44 सिम कार्ड, 7 लाख रुपए नकद, 2 मोटरसाइकिल, 16 जिंदा कारतूस, 13 पेटी देशी शराब, विदेश मुद्रा, एटीएम कार्ड, पासपोर्ट, बैंक दस्तावेज, डायरी, नोटबुक व अन्य सामान बरामद किया था.

ये भी पढ़ें : NIA Raid In Haryana: हरियाणा में गैंगस्टर्स के ठिकानों पर NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, 5 से 6 घंटे चली कार्रवाई

एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि रोहतक में रिटोली गांव निवासी गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ पर हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध हथियार, लूट, धोखाधड़ी और फिरौती आदि के रोहतक जिले में 12 व झज्जर जिले में 7 केस दर्ज हैं. रोहतक पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए एक लाख रुपए और झज्जर पुलिस ने 55 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.

हिमांशु के ही साथी रिटोली गांव के साहिल पर 10 हजार रुपए का इनाम है. हिमांशु उर्फ भाऊ पढ़ाई के समय से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. वर्ष 2020 में गांव के युवक पर फायरिंग करने के आरोप में उसे काबू किया गया था. जिसके बाद उसे हिसार बाल सुधार गृह में भेज दिया गया. इसके बाद वह फरार हो गया. नीरज बवाना व नवीन बाली गैंग दिल्ली से भी भाऊ संबंध रखता है. वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश के पते पर गैंगस्टर ने फर्जी पासपोर्ट भी बनाया हुआ है.

ये भी पढ़ें : रेवाड़ी पुलिस ने गैंगस्टरों के ठिकानों पर मारा छापा, पांच वांछित गिरफ्तार, पुरानी करेंसी और भारी मात्रा में असलहा बरामद

इसके बाद से ही वह फरार चल रहा है. उसके विदेश में होने की सूचना है. पुलिस की विभिन्न टीमों ने गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ, उसके सहयोगी सुडाना निवासी सागर उर्फ यमराज, बेरी निवासी राहुल उर्फ हुल्ली, झज्जर के पेलपा निवासी जसबीर उर्फ जस्ता, झज्जर के निलोठी निवासी अमन और रिटोली निवासी साहिल के विभिन्न ठिकानों पर रेड की. डीएसपी सिटी विवेक कुंडु के नेतृत्व में नजफगढ़ दिल्ली व झाड़सा गुरुग्राम और डीएएसपी वीरेंद्र के नेतृत्व में सोनीपत के गांव खेवड़ा, रायपुर, भैंसवान, छतेरा माजरा व नाहरी में 5 स्थानों पर सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी हासिल हुई है.

डीएसपी डॉ. रविंद्र की अगुवाई में हिमांशु उर्फ भाऊ के घर (रिटोली) के अलावा गांव भाली आनंदपुर, सुडाना व गुढाण, झज्जर, सोनीपत, गुरुग्राम व दिल्ली में उसके साथियो के साथ ही उसके रिहायशी मकान और गैंगस्टर के मामा, बहन, बुआ आदि रिश्तेदारों के ठिकनों पर रेड की कार्रवाई की गई. डीएसपी सांपला राकेश सिंह की अगुवाई में झज्जर जिले के गांव दुबलधन, बेरी, माडौदी, छारा, निलौठी, पेलपा, डाकला व सिलानी में 18 स्थानों पर सर्च अभियान चलाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.