रोहतक: 26 जून को जन स्वास्थ्य विभाग के चार कर्मचारियों की सफाई के दौरान जहरीली गैस चढ़ने से मौत हो गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने जन स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों पर मामला दर्ज कर लिया था. जिसको लेकर कर्मचारी नाराज हो गए थे. और उन्होंने अनिश्चितकालीन के लिए धरना देने का एलान कर दिया.
कर्मचारियों का कहना है कि जब तक अधिकारियों के खिलाफ हुए मुकदमे वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक अनिश्चितकालीन के लिए यह धरना यूं ही जारी रहेगा. उनका कहना है कि जो मामला उच्च अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किया गया है वह गलत है.
गौरतलब है कि जन स्वास्थ्य विभाग सीधा लोगों से जुड़ा हुआ विभाग है और इस तरह का अनिश्चितकालीन धरना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.