रोहतक: जिले में आपराधिक अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, तो वहीं पुलिस भी बड़ी मुस्तैदी से काम कर रही है. ऐसे में पुलिस ने रोहतक के रिटौली गांव में एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामलें में शामिल रहे दो शातिर बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार (murder Accused arrest in Rohtak) कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश पहले ही हत्या, हत्या का प्रयास, लड़ाई-झगड़ा जैसे संगीन मामलों में जेल में बंद थे.
एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि रोहतक के रिटौली गांव निवासी अजय अपने घर में बैठा हुआ था. इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवक अजय के घर के बाहर आए और अजय को आवाज देकर बाहर बुलाया, अजय घर से बाहर आया तो दोनों युवकों ने उसपर फायरिंग कर दी. पिस्तौल की गोली अजय के कंधे पर जा लगी. इसके बाद दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने अजय की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़ें- पलवल: नंगला अहसानपुर गांव में पुलिस पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार
एसएचओ शमशेर सिंह ने कहा कि पुलिस जांच के बाद झज्जर के बेरी निवासी राहुल उर्फ हल्फी और सुमित को प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और कई संगीन वारदातों में पहले से ही रोहतक जेल में बंद थे. जिला कोर्ट के आदेश के बाद दोनों आरोपियों को रिमांड पर भी लिया गया है. फिर दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की गई. जिसमें यह पता चला कि दोनों आरोपियों की अजय के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी. जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP