रोहतक: भाली आनंदपुर गांव रोहतक में महिला की हत्या (woman murder case in rohtak) मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान चौकाने वाला खुलासा हुआ है. रोहतक पुलिस के मुताबिक जेल में बंद देवर ने ही ये हत्या कराई थी. हत्या के बाद आरोपियों को 50 लाख रुपये देने की बात कही थी. हत्या के लिए उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार खरीदे गए थे.
गौरतलब है कि भाली आनंदपुर गांव रोहतक (bhali anandpur village rohtak) में प्रवीन नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसका शव घर के अंदर ही पड़ा हुआ मिला था. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. पानीपत के पुठर गांव निवासी प्रवीन की शादी करीब 15 साल पहले रोहतक के भाली आनंदपुर गांव के वेदप्रकाश के साथ हुई थी. वर्ष 2017 में वेदप्रकाश की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद भी प्रवीन भाली आनंदपुर गांव में ही रह रही थी.
22 जून की सुबह उसका शव घर के अंदर ही खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. बहुअकबरपुर पुलिस (rohtak bahu akbarpur police station) की टीम मौके पर पहुंची थी. एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. इस दौरान पुलिस ने घर में लगे हुए सीसीटीवी की फुटेज चेक की. जिसमें रात डेढ़ बजे के करीब 3 नकाबपोश घर में घुसते हुए नजर आए. मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार लोहचब ने बताया कि जांच के दौरान घर में आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की गई. जिसमें वारदात को अंजाम देने वाले युवकों के चेहरे कैद मिले. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल भाली आनंदपुर निवासी अमित उर्फ मीता, सूरज उर्फ दांगी और विकास उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. अमित उर्फ मीता पर मारपीट व हत्या के 2 मामले, सुरज उर्फ दांगी पर हत्या का एक मामला दर्ज है.
वहीं विकास उर्फ विक्की पर मारपीट और राजस्थान में एटीएम मशीन उखाड़ने का मामला दर्ज है. ये आरोपी गिरफ्तार होकर जेल मे बंद थे. करीब 6 महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 अवैध हथियार व 3 कारतूस बरामद किए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका प्रवीन का देवर मोहित जेल में बंद है. प्रवीन व मोहित के बीच रंजिश चल रही थी. मोहित ने जेल के अंदर से ही प्रवीन की हत्या की योजना बनाई. मोहित ने अपने साथी आनंदपुर गांव के अमित, सूरज व विकास से संपर्क किया. मोहित के कहने पर तीनों ने मिलकर प्रवीन की हत्या कर दी. मोहित ने आरोपियों को हत्या करने के लिए 50 लाख रुपए देने की बात कही थी. ये राशि हत्या के बाद देनी थी. ये राशि आरोपियों को दी गई या नहीं ये रिमांड के बाद पता चल पाएगा.