रोहतक: आरटीओ ऑफिस में वाहन मालिकों से गाड़ी पास कराने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये आरोपी आरटीओ ऑफिस के कर्मचारियों के साथ मिलकर पुरानी या नई गाड़ी पास कराने वाले वाहन मालिकों से मोटे पैसे ऐंठते थे.
ये भी पढ़ें: अगर आप ड्राइविंग स्कूल चलाते हैं तो जरूरी है ये गाइडलाइन, नहीं तो रद्द हो जाएगा लाइसेंस
इस बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरटीओ ऑफिस के अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिल रही थी की बीच में दलाली करके कुछ लोग वाहन मालिकों से गाड़ी पास कराने के नाम पर रुपये ले रहे हैं जिसके बाद पुलिस को ये सूचना दी गई और मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: कैथल में RTO की लोकेशन शेयर करने वाले दो आरटीओ ड्राइवर गिरफ्तार
एसएचओ बलवंत सिंह ने बताया कि ये आरोपी आरटीओ आफिस में बैठे अधिकारियों के साथ गांठ रखते थे और आम लोगों के नियमानुसार वाहनों को पास नहीं होने देते थे. फिर थक हारकर वाहन मालिक इन दलालों के चक्कर में आ जाते थे और आरोपी प्रत्येक वाहन से दो-दो हजार रुपए ऐंठते थे.
ये भी पढ़ें: बहादुरगढ़: ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने वाले सिपाही को ट्रक मालिकों ने बनाया बंधक
एसएचओ ने कहा कि फिलहाल आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है ताकि उनसे पूछताछ में खुलासा हो सके की इस काम में और कितने लोग शामिल है. पुलिस का मानना है कि इस दलाली के काम में आरटीओ ऑफिस के कुछ कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं.