रोहतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंडित लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (पीएलसी सुपवा) में 37 करोड़ की लागत से बने आवासीय परिसर का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम से वर्चुअल मोड के जरिए परिसर का उद्घाटन किया और कहा कि पीएलसी सुपवा शुरू से ही कला का एक अभयारण्य रहा है.
सीएम ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारी अब आवासीय सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और इस संस्था को और अधिक योग्य बनाने की दिशा में नए सिरे से काम कर सकते हैं.
ये भी पढ़िए: बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद हरियाणा में मारी जायेंगी डेढ़ लाख से ज्यादा मुर्गियां, टास्क फोर्स का गठन
वहीं कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह ने विश्वविद्यालय में आवासीय क्वार्टरों की काफी समय से लंबित मांग को पूरा करने में सहयोग करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने सीएम के साथ साझा किया कि पूरे आवासीय परिसर को आधुनिक शहरी भूनिर्माण और बुनियादी ढांचे पर तैयार किया गया है. इसमें रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम और सौर जल तापन जैसे पर्यावरण के अनुकूल उपाय भी शामिल हैं.
ये है खासियत-
आवासीय परिसर में फैकल्टी निवास, कुलपति निवास और गर्ल्स हॉस्टल शामिल हैं. 9.77 एकड़ में फैले परिसर में पहले चरण में 48 फ्लैट के साथ दो प्रकार के घर हैं. 1900 वर्ग फीट और 950 वर्ग फीट. निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर और जनरेटर की सुविधाओं के साथ अलग से बिजली उप-स्टेशन का निर्माण कराया गया है. घरेलू रख रखाव के लिए एक भूमिगत पानी की टंकी का निर्माण किया गया है.