ETV Bharat / state

एक बार फिर कोविड वार्ड घोषित हुआ PGIMS रोहतक का सी ब्लॉक, आपात बैठक में हुआ फैसला - पीजीआई रोहतक में कोविड वार्ड

पीजीआईएमएस रोहतक के सी ब्लॉक व वार्ड नंबर 24 को एक बार फिर से कोविड वार्ड घोषित कर दिया गया है. गंभीर मरीजों के लिए सी ब्लॉक में 10 आईसीयू बेड आरक्षित कर दिए गए हैं. दरअसल एक दिन पहले पीजीआईएमएस का एक सीनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गया गया था.

covid ward in pgi rohtak
पीजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डा. ईश्वर सिंह ने कोविड से जुड़े चिकित्सकों व कर्मचारियों की आपात बैठक बुलाई
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 9:56 AM IST

Updated : Apr 20, 2022, 12:57 PM IST

रोहतक: हरियाणा के कई जिलों में कोरोना संक्रमण फिर से तेज हो गया है. बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. इसी को देखते हुए पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) रोहतक (PGIMS Rohak) के सी ब्लॉक व वार्ड नंबर 24 को एक बार फिर से कोविड वार्ड में तब्दील कर दिया गया है. गंभीर मरीजों के लिए सी ब्लॉक के 10 आईसीयू बेड आरक्षित करने का फैसला लिया गया है. दरअसल एक दिन पहले पीजीआईएमएस का एक सीनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके बाद ये फैसला लिया गया.

मंगलवार को पीजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डा. ईश्वर सिंह ने कोविड से जुड़े चिकित्सकों व कर्मचारियों की आपात बैठक बुलाई और जरूरी दिशा निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि कोविड की चौथी लहर ने अपनी दस्तक दे दी है. ऐसे में सतर्क होना होगा और सभी तैयारियों को पूर्ण करना होगा ताकि अगर एक सप्ताह में केस बढते हैं तो कहीं भी किसी प्रकार की कोई कमी न रहे. डॉ. ईश्वर सिंह ने कहा कि वे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिसको जो भी जिम्मेदारी प्रदान की जाए वह पूरी निष्ठा के साथ उसे पूरा करे. सभी कोविड के संदिग्ध मरीजों को कोविड पॉजीटिव की रिपोर्ट आने पर आपातकालीन विभाग के साथ बने सी-ब्लॉक में आना होगा.

चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि कोविड टेस्ट की संख्या बढाई जाए. कोविड में काम आने वाले सभी सामान की खरीद कर ली जाए जिसके लिए सभी नोडल अधिकारी अपनी डिमांड तुरंत भेजें. कोविड कंट्रोल रूम के इंचार्ज डॉ. वरूण अरोड़ा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जब भी आप घर से बाहर निकलें हमेशा मास्क पहनें.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: मंगलवार को मिले 249 नए मरीज, एक्टिव केस एक हजार के पार

रोहतक: हरियाणा के कई जिलों में कोरोना संक्रमण फिर से तेज हो गया है. बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. इसी को देखते हुए पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) रोहतक (PGIMS Rohak) के सी ब्लॉक व वार्ड नंबर 24 को एक बार फिर से कोविड वार्ड में तब्दील कर दिया गया है. गंभीर मरीजों के लिए सी ब्लॉक के 10 आईसीयू बेड आरक्षित करने का फैसला लिया गया है. दरअसल एक दिन पहले पीजीआईएमएस का एक सीनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके बाद ये फैसला लिया गया.

मंगलवार को पीजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डा. ईश्वर सिंह ने कोविड से जुड़े चिकित्सकों व कर्मचारियों की आपात बैठक बुलाई और जरूरी दिशा निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि कोविड की चौथी लहर ने अपनी दस्तक दे दी है. ऐसे में सतर्क होना होगा और सभी तैयारियों को पूर्ण करना होगा ताकि अगर एक सप्ताह में केस बढते हैं तो कहीं भी किसी प्रकार की कोई कमी न रहे. डॉ. ईश्वर सिंह ने कहा कि वे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिसको जो भी जिम्मेदारी प्रदान की जाए वह पूरी निष्ठा के साथ उसे पूरा करे. सभी कोविड के संदिग्ध मरीजों को कोविड पॉजीटिव की रिपोर्ट आने पर आपातकालीन विभाग के साथ बने सी-ब्लॉक में आना होगा.

चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि कोविड टेस्ट की संख्या बढाई जाए. कोविड में काम आने वाले सभी सामान की खरीद कर ली जाए जिसके लिए सभी नोडल अधिकारी अपनी डिमांड तुरंत भेजें. कोविड कंट्रोल रूम के इंचार्ज डॉ. वरूण अरोड़ा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जब भी आप घर से बाहर निकलें हमेशा मास्क पहनें.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: मंगलवार को मिले 249 नए मरीज, एक्टिव केस एक हजार के पार

Last Updated : Apr 20, 2022, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.